निसान मैग्नाइट के वेरिएंट वाइज फीचर और इंजन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 02, 2020 05:57 pm । सोनू । निसान मैग्नाइट 2020-2024
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
- निसान मैग्नाइट को भारत में जनवरी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।
- इसे पांच वेरिएंट एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम और एक्सवी प्रीमियम (ओ) में पेश किया जाएगा।
- इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा।
- दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी का ऑप्शन भी आएगा।
- मैग्नाइट की प्राइस 5.5 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच हो सकती है।
निसान ने सब-4 मीटर एसयूवी मैग्नाइट के वेरिएंट फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी साझा की है। भारत में निसान मैग्नाइट (nissan magnite) को जनवरी 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। यह एसयूवी कार पांच वेरिएंट और दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी, जिनकी जानकारी इस प्रकार हैः-
निसान मैग्नाइट इंजन ऑप्शन |
वेरिएंट |
1.0-लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल (5-स्पीड मैनुअल के साथ) |
एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (5-स्पीड मैनुअल के साथ) |
एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम, एक्सवी प्रीमियम(ओ) |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ) |
एक्सएल, एक्सवी, एक्सवी प्रीमियम, एक्सवी प्रीमियम(ओ) |
मैग्नाइट के साथ कंपनी एक्सवी वेरिएंट से टेक पैक फैसिलिटी भी देगी। यह एक एसेसरीज पैकेज है जिसमें ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे।
जैसा कि आपने ऊपर दी गई लिस्ट में देखा है इसे 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं टर्बो इंजन के साथ कंपनी इसमें सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी देगी। कंपनी ने अभी इनके इंजन पावर आउटपुट की जानकारी साझा नहीं की है। थाईलैंड में कंपनी की कारों में यह टर्बो इंजन 100 पीएस की पावर और 152 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसका नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन ट्राइबर में 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
निसान मैग्नाइट के सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट एक्सई में कंपनी केवल नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन देगी। वहीं सीवीटी गियरबॉक्स इसके सभी टर्बो पेट्रोल मॉडल के साथ दिया जाएगा। इसके टेक पैक एसेसरीज पैकेज में वायरलैस चार्जिंग पेड, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, पडल लाइटें और जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
निसान ने मैग्नाइट में मिलने वाले कुछ वेरिएंट वाइज फीचर की जानकारी भी साझा की है। कंपनी के अनुसार इसमें 16 इंच व्हील, रूफ रेल्स, स्किड प्लेट, पावर विंडो, ड्यूल-टोन इंटीरियर और 3.5 इंच एलसीडी ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। वहीं एक्सएल वेरिएंट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑटो एसी और पावर एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट : क्या इस अपकमिंग कार में है वो बात जो पहली ही नजर में आ जाएगी पसंद?
एक्सवी वेरिएंट में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेगमेंट फर्स्ट वायरलैस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन इंजन स्टार्ट और 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर में अलॉय व्हील और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें जैसे फीचर दिए जाएंगे। इसके टॉप मॉडल एक्सवी प्रीमियम में क्रूज कंट्रोल, बाय-एलईडी हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटर और स्पोर्टी इंटीरियर जैसे फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि एक्सवी प्रीमियम (ओ) में कौनसे अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ड्यूल-टोन थीम दी जा सकती है।
निसान मैग्नाइट मेड इन इंडिया कार है जिसे खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है। भारत में इस एसयूवी कार की प्राइस 5.5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस गाड़ी का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और अपकमिंग रेनॉल्ट काइगर से होगा।
यह भी पढ़ें : निसान मैग्नाइट में मिलेंगे 8 कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च