किया सॉनेट में क्या मिलेगा खास, जानिए यहां
संशोधित: अगस्त 07, 2020 03:12 pm | सोनू | किया सोनेट 2020-2024
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट : किया मोटर्स ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। किया सॉनेट की प्राइस, फीचर, इंजन स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी किया सॉनेट (Kia Sonet) इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 7 अगस्त को पर्दा उठाएगी। देश में यह कंपनी की सेल्टोस और कार्निवल के बाद तीसरी कार होगी। इसे भारत के अलावा दूसरे देशो में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इस कार को भारत में ही तैयार करेगी। तो किन खूबियों के साथ आ सकती है ये कार और क्या हो सकती है इसकी प्राइस, जानेंगे यहांः-
प्रीमियम डिजाइन
सॉनेट का प्री-प्रोडक्शन कॉन्सेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। इसके प्रोडक्शन वर्जन को 7 अगस्त को शोकेस किया जाएगा। कुछ समय पहले कंपनी ने इसकी टीजर इमेज जारी की थी, जिसका डिजाइन एलीमेंट कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही था। ऐसे में हम कह सकते हैं लॉन्च के वक्त यह काफी हद तक एक्सपो में दिखाई गई कार जैसी ही होगी। किया की इस सब-4 मीटर एसयूवी में आगे की तरफ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप और पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललैंप मिलेंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
किया की इस फोर व्हीलर गाड़ी में हुंडई वेन्यू वाले 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/171एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) इंजन ऑप्शन मिलेंगे। नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
1.2 लीटर पेट्रोल |
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5 लीटर डीजल |
|
पावर |
83पीएस |
120पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
114एनएम |
171एनएम |
200एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
फीचर लोडेड होगी ये कार
किया की कारें अपने सेगमेंट में काफी प्रीमियम होती है, ऐसे में सॉनेट से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही है। अनुमान है कि इस अपकमिंग कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, एयर प्यूरिफायर, वायरलैस फोन चार्जर और बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर 360 डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है। हुंडई वेन्यू की तरह इसमें रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जाएंगे।
सितंबर 2020 में हो सकती है लॉन्च
किया मोटर्स ने अभी सॉनेट कार की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी ने ये जरूर कहा है कि इसे त्यौहारी सीजन पर पेश किया जाएगा। ऐसे में हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह सितंबर में लॉन्च हो सकती है। इसकी प्राइस 7 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
इन कारों से होगा मुकाबला
किया सॉनेट का सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मुकाबला हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति विटारा ब्रेजा से होगा। जल्द ही इसके कंपेरिजन में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा।
प्राइस कंपेरिजन
किया सॉनेट (संभावित) |
हुंडई वेन्यू |
महिंद्रा एक्सयूवी300 |
फोर्ड ईकोस्पोर्ट |
टाटा नेक्सन |
मारुति विटारा ब्रेजा |
7 लाख से 11.5 लाख रुपये |
6.70 लाख से 11.51 लाख रुपये |
8.30 लाख से 12.69 लाख रुपये |
8.18 लाख से 11.72 लाख रुपये |
6.95 लाख से 12.70 लाख रुपये |
7.34 लाख से 11.4 लाख रुपये |
यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी किया सॉनेट