किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन पर इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: सितंबर 22, 2024 01:16 pm । भानु । किया सोनेट
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
किआ सोनेट के लाइनअप में नया एडिशन शामिल हुआ है जो कि इसके मिड वेरिएंट एचटीके+ पर बेस्ड हैं इसमें काफी चीजें एचटीके+ वेरिएंट से ही ली गई है। सोनेट ग्रेविटी एडिशन की काफी तस्वीरें हमारे पास मौजूद है ऐसे में आगे इन 8 तस्वीरों के जरिए देखिए इनकी पूरी डीटेल्स:
एक्सटीरियर
फ्रंट से शुरू करें तो किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन इसके रेगुलर वेरिएंट्स जैसा ही नजर आता है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल्स और फॉगलैंप्स दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में फ्रंट डोर पर'ग्रेविटी'की बैजिंग दी गई है जिससे ये रेगुलर वेरिएंट्स से अलग नजर आ रहा है।
सोनेट ग्रेविटी के रियर में स्पोर्टी लुक देने के लिए स्पॉयलर दिया गया है। इसके अलावा यहां कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन इंटीरियर
किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन के इंटीरियर में ब्लू और ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसकी सीटों और डोर पैड्स को ब्लू अपहोल्स्ट्री दी गई है जिससे इसे एक ओवरऑल प्रीमियम फील मिल रही है।
इसके अलावा इसके केबिन में ड्युअल कैमरा डैशकैम का एडिशनल फीचर दिया गया है जो कार ड्राइवर करने या उसे पार्क करने में काफी काम आता है। इसके अलावा किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में वायलेस फोन चार्जर का फीचर भी दिया गया है।
इसके रियर में 60:40 फंक्शन वाली स्पिल्ट सीटों के साथ आर्मरेस्ट का फीचर दिया गया है। इसके हेडरेस्ट भी एडजस्टेबल है। इसके मैनुअल और डीजल वेरिएंट्स में सनरूफ नहीं दी गई है और ये फीचर आपको आईएमटी वेरिएंट में जरूर मिल जाएगगा।
फीचर्स
उपर बताए गए नए फीचर्स के अलावा किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में वो सभी फीचर्स दिए गए हैं जिस वेरिएंट पर ये बेस्ड है। इनमें 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, और की लेस एंट्री शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस और एक रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन
किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में तीन इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/115 एनएम), 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम), और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कंपेरिजन
किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन की कीमत 10.49 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।
किआ सोनेट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, टाटा नेक्सन, और मारुति ब्रेजा से है।