Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई किआ सोनेट से भारत में 14 दिसंबर को उठेगा पर्दा, 2024 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 30, 2023 11:16 am । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

किआ सोनेट एसयूवी को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था और इस गाड़ी को अब पहला अपडेट मिलने जा रहा है

  • किआ सोनेट फेसलिफ्ट में नई डिजाइन की ग्रिल, नई एलईडी डीआरएल और नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

  • इस गाड़ी का केबिन नए क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और फ्रेश केबिन थीम को छोड़कर काफी हद तक पहले जैसा ही होगा।

  • इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

  • नई सोनेट कार में मौजूदा मॉडल वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस मिलने जारी रहेंगे।

किआ सोनेट फेसलिफ्ट से भारत में 14 दिसंबर को पर्दा उठेगा, जबकि इस गाड़ी को यहां 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार को 2020 में लॉन्च के बाद पहली बार नया अपडेट मिलने जा रहा है। इस गाड़ी में सेल्टोस एसयूवी से मिलते जुलते काफी डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

फेसलिफ्ट किआ सोनेट एक्सटीरियर

किआ सोनेट फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस गाड़ी के चाइना मॉडल को भी बिना कवर से ढके देखा जा चुका है। नई सोनेट कार में इंसर्ट के साथ नई डिजाइन की ग्रिल, अपडेटेड एलईडी हेडलैंप्स और नई डीआरएल दी गई है जो अब नीचे तक जाती हैं। हालांकि, इस गाड़ी में फॉग लैंप्स की कमी रखी गई है, हालांकि इसमें नया एयर डैम और नए डिजाइन का बंपर दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें सेल्टोस जैसे नए कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और नया बंपर दिया गया है।

किआ सोनेट इंटीरियर अपडेट

नई सोनेट कार की डैशबोर्ड डिजाइन में ज्यादा कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे। केबिन के अंदर इसमें सेंटर पर फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, साथ ही इसमें एसी कंट्रोल्स पर भी कई हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई ब्लैक व टैन केबिन थीम दी जा सकती है।

फेसलिफ्ट किआ सोनेट फीचर

2024 किआ सोनेट कार में नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा 360-डिग्री कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। इस सब-4 मीटर एसयूवी कार के मौजूदा वर्जन में वायरलैस फोन चार्जिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स पहले से मिलते हैं, जिसे नई सोनेट कार में भी बरकरार रखा जा सकता है।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें हुंडई वेन्यू की तरह एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: केबीसी 2023 में एक करोड़ रुपये जीतने वाले प्रतियोगी मयंक को गिफ्ट में मिली हुंडई आई20

फेसलिफ्ट किआ सोनेट इंजन और ट्रांसमिशन

नई सोनेट गाड़ी में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (120 पीएस), 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस) और 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (83 पीएस) मिलने जारी रहेंगे। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी, और नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी की चॉइस मिलती है।

कीमत व मुकाबला

अनुमान है कि नई किआ सोनेट कार की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में सोनेट एसयूवी की प्राइस 7.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। 2024 किआ सोनेट का मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा।

इमेज सोर्स

यह भी देखेंः किआ सोनेट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 500 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत