तस्वीरों के जरिए डालिए किया सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन पर एक नजर
प्रकाशित: अगस्त 26, 2021 03:23 pm । स्तुति । किया सेल्टोस 2019-2023
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
किया अपनी सेल्टोस एक्स-लाइन एडिशन से पर्दा उठा चुकी है। स्टैंडर्ड सेल्टोस के मुकाबले इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह जीटी लाइन' वेरिएंट पर बेस्ड है, इसमें स्पोर्टी रेड एलिमेंट की बजाए मैट ग्रे पेंट और ब्लैक कलर थीम मिलती है। यहां तस्वीरों के जरिये नज़र डालते हैं सेल्टोस एक्स-लाइन के एक्सटीरियर और इंटीरियर पर:-
फ्रंट
फ्रंट पर सेल्टोस एक्स-लाइन में मैट ग्रेफाइट फिनिश्ड ग्रिल ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप के साथ दी गई है। इस कार में फॉग लैंप कवरिंग पर ब्लैक फिनिश और ऑरेंज एक्सेंट्स के साथ ब्लैक स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड
एक्स-लाइन में ग्लॉसी ब्लैक आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) दिए गए हैं, जबकि जीटी लाइन वेरिएंट में ओआरवीएम पर एक्सटीरियर वाली ही कलर फिनिशिंग मिलती है। इसके अलावा इसमें सिल्वर रूफ रेल्स, ए और सी पिलर पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश और ऑरेंज एक्सेंट्स के साथ साइड डोर गार्निश भी मिलती है।
व्हील्स
किया ने इस गाड़ी में नए 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिसकी डिज़ाइन सेल्टोस जीटीएक्स+ में दिए गए 17-इंच अलॉय व्हील से एकदम अलग है।
रियर
रियर साइड पर इसमें शार्क फिन एंटीना, टेलगेट गार्निश, एग्ज़हॉस्ट मफलर, रियर स्पॉइलर और स्किड प्लेट पर ग्लॉसी ब्लैक कलर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें बूट पर 'एक्स-लाइन' बैजिंग भी दी गई है।
यह भी पढ़ें : किया मोटर्स लाएगी एक नई कार, सेल्टोस पर बेस्ड हो सकती है ये गाड़ी
इंटीरियर
नई अपहोल्स्ट्री
इसके केबिन में नई 'इंडिगो पेरा' लैदर सीट अपहोल्स्ट्री हनीकांब डिज़ाइन और ग्रे स्टिचिंग के साथ दी गई है। इसमें सीटों पर डीप ब्लू और मैट ग्रे कलर का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में 'एक्स-लाइन' बैजिंग नहीं दी गई है।
डैशबोर्ड
इसके डैशबोर्ड पर कोई अहम बदलाव नहीं हुआ है। इसमें टॉप वेरिएंट जीटी लाइन वाले सभी फीचर्स मिलते हैं। इसमें 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, हेड अप डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रिमोट इंजन स्टार्ट केबिन प्री-कूलिंग के साथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ट्रांसमिशन ऑप्शंस
किया सेल्टोस एक्स-लाइन में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स ऑप्शंस भी मिलते हैं।
कंपनी सेल्टोस एक्स-लाइन को भारत में अगले महीने तक लॉन्च करेगी और इसकी प्राइस से भी तब ही पर्दा उठाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा सेल्टोस के टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ से 50,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में किया सेल्टोस जीटीएक्स+ वेरिएंट की प्राइस 15.53 लाख रुपए से 17.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful