• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी किया सेल्टोस, जानिये इससे जुड़ी हर खास बात

संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:11 pm | सोनू | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं। 

किया मोटर्स की पहली कार ‘सेल्टोस’ लॉन्च के लिए तैयार है, भारत में इसे कल यानी 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं। यहां हम बात करेंगे किया सेल्टोस से जुड़ी उन खास बातों के बारे में जिन्हें आप जानना चाहेंगे:-

किया सेल्टोस दो वेरिएंट एचटी लाइन और जीटी लाइन में आएगी जिसके कई सब वेरिएंट होंगे। एचटी लाइन में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा। वहीं जीटी लाइन में जीटीके, जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस का विकल्प आएगा। 

किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

इंजन

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

140 पीएस

115 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

242 एनएम

114 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

माइलेज (किमी प्रति लीटर)

16.1 / 16.5 (डीसीटी)

16.5 / 16.8 (सीवीटी)

21/ 18 (एटी)

किया सेल्टोस के टॉप मॉडल में ऑल एलईडी हेडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइटें और फॉग लैंप जैसे फीचर मिलेंगे। इस में 17 इंच के दो अलॉय व्हील का विकल्प मिलेगा। नीचे वाले वेरिएंट में 16 इंच के स्टील और अलॉय व्हील का विकल्प आएगा। किया सेल्टोस के सभी वेरिएंट में शार्क-फिन एंटीना लगा होगा। 

किया सेल्टोस आठ मोनोटोन और पांच ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आएगी। जीटी लाइन वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में रेड हाइलाइटर का इस्तेमाल होगा, जो इसे एचटी लाइन से अलग और स्पोर्टी बनाएंगे। 

सेल्टोस एसयूवी के केबिन में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच कलर मल्टी-इंफो डिस्प्ले (एमआईडी), 8 इंच हेड-अप डिस्प्ले, 8-स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम और एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलेंगे। 

सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर कंपनी इस में ई-सिम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी देगी। कुछ ऐसा ही फीचर हुंडई वेन्यू में भी दिया गया है। यह फीचर शुरूआत के तीन साल के लिए फ्री रहेगा। इस फीचर की मदद से आप कार के एसी, एयर प्यूरिफायर, लाइव ट्रेकिंग और जिओ-फेसिंग समेत कई फंक्शन को रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं। 

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रेक्शन कंट्रोल, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और मारुति एस-क्रॉस से होगा। कीमत के मामले में यह टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें: भारत में इस सप्ताह लॉन्च होंगी ये चार दमदार कारें

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience