• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस के माइलेज से जुड़ी जानकारी आई सामने, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:24 pm | सोनू | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 166 Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं। 

किया सेल्टोस को भारत में 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाना है। इसके इंजन और फीचर से जुड़ी कई जानकारियां पहले आ चुकी है। अब कार के माइलेज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। 

Kia Seltos UVO Connected Technology Will Let You Remotely Control Ignition, AC, Air Purifier, And A Lot More!

किया सेल्टोस में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। सभी इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज की जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

इंजन

1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5 लीटर पेट्रोल

1.5 लीटर डीजल

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

पावर

140 पीएस

115 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

242 एनएम

144 एनएम

250 एनएम

माइलेज (किमी प्रति लीटर)

16.1/16.5 (डीसीटी)

16.5/16.8 (सीवीटी)

21/18 (एटी)

किया सेल्टोस का डीजल इंजन सबसे ज्यादा माइलेज देता है। इसका डीजल मैनुअल वर्जन 21 किमी प्रति लीटर और डीजल ऑटोमैटिक 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। पेट्रोल में ऑटोमैटिक वर्जन ज्यादा माइलेज देगा। 

Kia Seltos UVO Connected Technology Will Let You Remotely Control Ignition, AC, Air Purifier, And A Lot More!

किया सेल्टोस की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी एस-क्रॉस, रेनो कैप्चर, निसान किक्स और रेनो डस्टर से होगा। कीमत के मोर्चे पर यह टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को भी टक्कर देगी।

यह भी पढें : लॉन्च से पहले किया सेल्टोस के वेरिएंट-वाइज फीचर्स की जानकारी आई सामने

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience