लॉन्च से पहले किया सेल्टोस के वेरिएंट-वाइज फीचर्स की जानकारी आई सामने
संशोधित: सितंबर 20, 2019 06:28 pm | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023
- 670 Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट: किया मोटर्स ने 9.69 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल्टोस एसयूवी को भारत में लॉन्च कर चुकी है। यह कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके साथ तीन इंजन (दो पेट्रोल और एक डीजल) और चार गियरबॉक्स का विकल्प रखा है। यहां आप किया सेल्टोस से जुडी हर जानकारी पा सकते हैं।
किया सेल्टोस 22 अगस्त को भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। कंपनी इसकी प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। यह दो वेरिएंट केटेगरी: जीटी-लाइन और टेक-लाइन (एचटी) में उपलब्ध होगी। इसकी जीटी-लाइन श्रेणी में तीन वेरिएंट: के, एक्स और एक्स+ तथा जीटी-लाइन श्रेणी में चार वेरिएंट: ई, के, के+, एक्स और एक्स+ शामिल हैं। हाल ही में सेल्टोस के वेरिएंट-वाइज फीचर्स की जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में आप यहां जानेंगे:-
सेल्टोस तीन इंजनों और चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी:
वेरिएंट |
जीटी-लाइन |
टेक-लाइन (एचटी) |
|
इंजन |
1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीक मैनुअल/ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक |
6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी |
6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक |
पावर |
14पीएस |
115पीएस |
115पीएस |
टॉर्क |
242एनएम |
144एनएम |
250एनएम |
किया सेल्टोस में ये निम्न सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे:-
-
ड्यूल फ्रंट एयरबैग
-
एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस)
-
इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी)
-
रियर पार्किंग सेंसर
-
फॉलो-मी-होम हेडलैंप
आइए अब एक नज़र डालें सेल्टोस के वेरिएंट-वाइज फीचर्स पर:-
1. टेक-लाइन (एचटी) वेरिएंट:-
(i.) किया सेल्टोस एचटी ई
यह सेल्टोस का बेस वेरिएंट होगा।
- एक्सटीरियर: 16-इंच व्हील कवर (कवर के साथ), रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, रियर स्पॉइलर, फ्रंट और रियर स्कीड प्लेट, ड्यूल रियर मफलर डिज़ाइन
- इंटीरियर: मैनुअल एसी और रियर एसी वेंट
- कम्फर्ट: टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
- इंफोटेनमेंट और ऑडियो: ऑडियो सिस्टम और यूवीओ लाइट। यह यूवीओ कनेक्ट का लाइट वर्ज़न है, जिसके द्वारा मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए ब्लूटूथ की सहायता से ऑडियो सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकेगा।
- (ii.) किया सेल्टोस एचटी के
फीचर्स (पिछले वेरिएंट के अतिरक्त): यह संभव है कि एचटी के वेरिएंट के कुछ अन्य फीचर्स की जानकारी अब तक हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं। इसमें पिछले वेरिएंट की तुलना में केवल इंफोटेनमेंट से जुड़े कुछ फीचर्स अतिरिक्त दिए गए हैं। लॉन्च के कुछ समय बाद शायद कंपनी इसे बेस वेरिएंट बना दें।
- इंफोटेनमेंट और ऑडियो: 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी
(iii.) किया सेल्टोस एचटी के+
इस वेरिएंट के साथ डीजल-ऑटोमैटिक पॉवरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा।
फीचर्स (पिछले वेरिएंट के अतिरक्त):
- एक्सटीरियर: एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 16-इंच 5-स्पोक अलॉय, यूवी-कट ग्लास
- इंटीरियर: एलईडी मूड साउंड लाइटिंग, रियर सनशेड कर्टेन
- कम्फर्ट: क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट-की, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, ड्राइवर साइड वन-टच अप/डाउन एंटी-पिच पावर विंडो, डीजल-ऑटोमैटिक ऑप्शन
- सेफ्टी: आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
(iv.) किया सेल्टोस एचटी एक्स
एचटी वेरिएंट में भी वे सभी फीचर्स नहीं मिलेंगे, जिनकी शायद ग्राहकों को उम्मीद होगी। हालांकि, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वेरिएंट ऑटोमैटिक-डीजल की जगह पेट्रोल-ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आएगा।
फीचर्स (पिछले वेरिएंट के अतिरक्त):
- एक्सटीरियर: एलईडी लाइटबार, एलईडी हैडलैंप, एलईडी फॉगलैंप, 10-स्पोक 17-इंच अलॉय, एलईडी टेललैंप और LED lightbar, LED headlamps, LED fog lamps, क्रोम फिनिश ग्रिल
- इंटीरियर: एम्बिएंट लाइटिंग, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, लैदर अपहोल्स्टरी, 60:40 में फोल्ड होने वाली रियर सीटें, रियर सीट रेक्लाइन फंक्शन (32-डिग्री तक)
- कम्फर्ट: टेलीस्कोपिक-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटो एसी, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, रियर चार्जिंग पॉइंट (मोबाइल होल्डर के साथ), पेट्रोल-ऑटोमैटिक ऑप्शन, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- सेफ्टी: चारों व्हील में डिस्क ब्रेक, ऑटो हेडलैंप, ऑटो इंटरनल व्यू मिरर (आईआरवीएम)
- इंफोटेनमेंट और ऑडियो: 10.25-इंच टचस्क्रीन यूनिट, यूवीओ कनेक्ट रेंज फीचर्स
इन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी किया सेल्टोस
(v.) किया सेल्टोस एचटी एक्स+
यह किया सेल्टोस का टॉप डीजल वेरिएंट होगा। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं होगा।
फीचर्स (पिछले वेरिएंट के अतिरक्त):
- इंटीरियर: सनरूफ और 8-तरह से एडजेस्ट होने वाली पावर ड्राइवर
- कम्फर्ट: 7-इंच की मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस चार्जिंग पैड
- सेफ्टी: फ्रंट पार्किंग सेंसर
- इंफोटेनमेंट और ऑडियो: बोस का 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम
भले ही एचटी एक्स+ किया सेल्टोस के टेक-लाइन वेरिएंट का टॉप वेरिएंट है, लेकिन इसके बावजूद भी इसमें सेल्टोस के कई अन्य बेहतरीन फीचर्स का आभाव रहेगा, जो केवल जीटी लाइन वेरिएंट में ही मिलेंगे। जीटी लाइन वेरिएंट केवल 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही उपलब्ध होंगे।2. जीटी-लाइन वेरिएंट:-
(i.) किया सेल्टोस जीटी के
यह जीटी लाइन का एंट्री लेवल वेरिएंट होगा, इसमें मिलने वाले फीचर्स एचटी एक्स वेरिएंट के समान है
- एक्सटीरियर: 16-इंच अलॉय, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, रियर स्पॉइलर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, ड्यूल रियर मफलर डिज़ाइन, एलईडी लाइट बार, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेल लैम्प, एलईडी फॉग लैंप, क्रोम फिनिफ ग्रिल
- इंटीरियर: रियर एसी वेंट, एलईडी मूड साउंड लाइटिंग, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट, लैदर अपहोल्स्टरी, 60:40 में फोल्ड होने वाली रियर सीटें, रियर सीट रेक्लाइन मोड (32-डिग्री) और रियर सनशेड
- कम्फर्ट: टिल्ट और टेलीस्कोपिक-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटो एसी, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, रियर चार्जिंग पॉइंट (मोबाइल होल्डर के साथ), क्रूज कंट्रोल
- इंफोटेनमेंट और ऑडियो: 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, यूवीओ लाइट
- सेफ्टी: चारों व्हील में डिस्क ब्रेक, ऑटो हेडलैंप, ऑटो इंटरनल व्यू मिरर (आईआरवीएम), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ड्राइवर साइड वन-टच अप/डाउन एंटी-पिच पावर विंडो
(ii.) किया सेल्टोस जीटी एक्स
यह एकमात्र वेरिएंट है जिसे ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। यह कई कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगा।
फीचर्स (पिछले वेरिएंट के अतिरक्त):
- एक्सटीरियर: 17-इंच स्पोर्टी अलॉय व्हील, यूवी कट ग्लास
- इंटीरियर: एम्बिएंट लाइटिंग
- कम्फर्ट: 8-इंच की हेड-अप-डिस्प्ले, 7-इंच की मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, स्मार्ट-की एंट्री, इंजनस्टार्ट /स्टॉप बटन, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक ऑप्शन (7-स्पीड ड्यूल क्लच), रोड ग्रिप कंट्रोल, ड्राइविंग मोड
- सेफ्टी: 6-एयरबैग, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट
- इंफोटेनमेंट और ऑडियो: 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूवीओ कनेक्ट
(iii.) किया सेल्टोस जीटी एक्स+
संभावित तौर पर यह सेल्टोस एसयूवी का टॉप वेरिएंट होगा। हालांकि, यह वेरिएंट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आएगा।
फीचर्स (पिछले वेरिएंट के अतिरक्त):
- इंटीरियर: सनरूफ
- कम्फर्ट: वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें
- सेफ्टी: फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सेंसर, एक्टिव रियर व्यू कैमरा, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर
- इंफोटेनमेंट और ऑडियो: बोस का 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम
साथ ही पढ़ें: साउथ कोरिया में लॉन्च हुई किया सेल्टोस, जानें भारतीय वर्ज़न की तुलना में क्या है फर्क