2023 किया सेल्टोस के जीटी लाइन और टेक लाइन वेरिएंट के बीच क्या है अंतर, जानिए यहां
- किया ने फेसलिफ्ट सेल्टोस एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।
- यह गाड़ी तीन वेरिएंट टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन में आएगी।
- जीटी लाइन सेल्टोस एसयूवी का ज्यादा स्पोर्टी वर्जन है, जिसमें अब नए डिज़ाइन का बंपर और ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट मिलेगा।
- एक्स-लाइन वेरिएंट इसके जीटी लाइन वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
- नई सेल्टोस की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2023 किया सेल्टोस को भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी इस गाड़ी की कीमत को छोड़कर बाकी सभी डिटेल्स साझा कर चुकी है। यह एसयूवी कार दो वेरिएंट्स टेक लाइन और जीटी लाइन में आएगी। सेल्टोस फेसलिफ्ट वर्जन के साथ मिलने वाले इन दोनों वेरिएंट्स की एक्सटीरियर डिज़ाइन एक दूसरे से काफी अलग होगी। नई सेल्टोस के जीटी लाइन और टेक लाइन वेरिएंट्स के बीच क्या है बड़े अंतर, इसके बारे में जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
फ्रंट
इन दोनों ही वेरिएंट में फ्रंट पर अलग-अलग डिज़ाइन की ग्रिल और बंपर दिया गया है। हालांकि, इनके हेडलैंप्स, डीआरएल्स और फॉग लैंप्स की डिज़ाइन एक जैसी है। इन दोनों वेरिएंट में आगे की तरफ फॉग लैंप्स को वर्टिकल लेआउट में पोज़िशन किया गया है, लेकिन जीटी लाइन वेरिएंट में इसे थोड़ा नीचे पोज़िशन किया गया है और इस पर एक्स्ट्रा क्लैडिंग भी मिलती है। ज्यादा स्पोर्टी लुक के लिए जीटी लाइन वेरिएंट के बंपर पर एयर डैम दिए गए हैं, जबकि इसमें फ्रंट स्किड प्लेट टेक लाइन वेरिएंट की तरह इतनी नज़र नहीं आती है।
साइड
साइड प्रोफाइल पर इनमें अलॉय व्हील्स को छोड़कर ज्यादा कोई अंतर नज़र नहीं आते हैं। इन दोनों ही वेरिएंट्स में नई स्टाइल के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। सेल्टोस टेक लाइन वेरिएंट (17-इंच) के मुकाबले जीटी लाइन वेरिएंट में 18-इंच के व्हील्स लगे हुए हैं।
रियर
इन दोनों वेरिएंट्स की रियर प्रोफाइल की डिज़ाइन लगभग एक जैसी है। सेल्टोस के टेक लाइन और जीटी लाइन वेरिएंट में एक जैसे कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स और रियर स्पॉइलर दिया गया है। लेकिन, इन दोनों ही वर्जन में लगे रियर बंपर की डिज़ाइन एक दूसरे से एकदम अलग है। इसके टेक लाइन वेरिएंट में बंपर पर क्लैडिंग के साथ सिंपल डिज़ाइन मिलती है, जबकि जीटी लाइन वेरिएंट में ड्यूल-एग्जॉस्ट टिप के साथ स्पोर्टी अप्रोच अपनाई गई है।
इंटीरियर
केबिन
2023 किया सेल्टोस के टेक लाइन वेरिएंट्स में केबिन के अंदर ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दी गई है जो डैशबोर्ड पर भी मिलती है, जबकि जीटी लाइन वेरिएंट में ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम मिलती है। इन दोनों वेरिएंट्स के केबिन की डिज़ाइन लेआउट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इनमें एक जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें नीचे की तरफ अलग-अलग बैजिंग मिलती है।
सीट
सेल्टोस के टेक लाइन वेरिएंट में रूफ और पिलर पर क्रीम कलर थीम के साथ ब्राउन सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जिससे इसका केबिन काफी हवादार लगता है, जबकि जीटी लाइन वेरिएंट में व्हाइट इंसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है, इसमें पिलर और रूफ पर भी ब्लैक कलर दिया गया है जिससे इसका केबिन काफी स्पोर्टी लगता है।
फीचर
यह दोनों ही वेरिएंट्स फीचर लोडेड हैं। इसके जीटी लाइन वेरिएंट के तहत केवल एक सब वेरिएंट जीटीएक्स प्लस मिलेगा, जिसमें टॉप टेक लाइन एचटीएक्स प्लस जैसे ही फीचर्स डुअल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और रियरव्यू कैमरा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 2023 किया सेल्टोस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां
हालांकि, इसके जीटी लाइन वेरिएंट में कप होल्डर के लिए टैम्बोर कवर, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर्स (अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और अटेंटिवनेस अलर्ट) जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं।
पावरट्रेन
स्पेसिफिकेशन |
टेक लाइन |
जीटी लाइन |
|||
इंजन |
1.5-लीटर पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
ट्रांसमिशन |
6 एमटी/सीवीटी |
6 आईएमटी/ 7 डीसीटी |
6 आईएमटी/ 6 एटी |
7 डीसीटी |
6 एटी |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
114 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
सेल्टोस के जीटी लाइन वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है जो इसके टेक लाइन वेरिएंट के साथ मिलता है। इसकी बजाए इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ केवल टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ही ऑप्शन मिलता है।
भारत में नई किआ सेल्टोस की कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। अनुमान है कि इस गाड़ी की प्राइस 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से रहेगा।
यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस