• English
  • Login / Register

जनवरी 2020 सेल्स रिपोर्ट: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस रही टॉप पर

संशोधित: फरवरी 14, 2020 11:31 am | स्तुति | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 879 Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos

कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के लिए नया साल काफी अच्छा रहा है। जनवरी 2020 में इस सेगमेंट की कुल मासिक ग्रोथ करीब 65 प्रतिशत बढ़ी है। 2019 में लॉन्च हुई किया सेल्टोस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। यह शुरुआत से ही अपनी प्रतिद्वंदी कारों को कड़ी टक्कर दे रही है। जनवरी 2020 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की किस कार को कितने बिक्री के आंकड़े मिले, ये जानेंगे यहां

 

जनवरी 2020

दिसंबर 2019

मासिक ग्रोथ

वर्तमान मार्केट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

हुंडई क्रेटा

6900

6713

2.78

24.33

51.44

-27.11

6649

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस

558

979

-43

1.96

12.06

-10.1

1022

रेनो डस्टर

405

756

-46.42

1.42

4.48

-3.06

723

रेनो कैप्चर

0

1

-100

0

0.81

-0.81

69

किया सेल्टोस 

15000

4645

222.92

52.9

0

52.09

52.9

निसान किक्स

172

501

-65.66

0.6

6.83

-6.23

265

महिंद्रा स्कॉर्पियो 

5316

3656

45.4

18.75

24.34

-5.59

3581

कुल

28351

17251

64.34

99.96

-

-

-

  • ऊपर दिए गए आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले महीने के मुकाबले किया सेल्टोस की सेल तीन गुना तक बढ़ी है, वहीं इसकी मासिक ग्रोथ में 222 प्रतिशत से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है। भारत में पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई किया मोटर्स की यह एसयूवी कार सेगमेंट की दूसरी कारों से बिक्री के मामले में शुरूआत से ही आगे रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किया सेल्टोस की हिस्सेदारी लगभग 53% है।

Hyundai Creta

  • हुंडई क्रेटा 6900 सेल्स फिगर के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर रही। क्रेटा का मासिक सेल्स आंकड़ा भी पहले से थोड़ा बेहतर नज़र आया। इस कार की पिछले 6 महीनों की औसत बिक्री भी काफी अच्छी रही। सेकंड-जनरेशन क्रेटा को भारत में 17 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग भी जल्द शुरू की जा सकती है।
  • मारुति की एस-क्रॉस का सेल्स आंकड़ा दिसंबर के मुकाबले कुछ ख़ास नहीं रहा। मारुति जल्द ही एस क्रॉस का बीएस6 वर्जन जल्द लॉन्च करेगी। इसमें 1.5-लीटर इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि कंपनी गाड़ी के 1.3-लीटर डीजल इंजन को पहले ही बंद कर चुकी है।

यह भी पढ़ें : अब फोर्ड की हर कार ‘फोर्ड पास’ कनेक्टेड टेक्नोलॉजी से होगी लैस, जानिए कैसे करेगी काम

  • रेनो डस्टर और कैप्चर एसयूवी की बात करें तो वह ग्राहकों को बिलकुल आकर्षित करती नज़र नहीं आई है। हालांकि, कंपनी डस्टर की 400 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही है। वहीं, कैप्चर की स्थिति जनवरी के सेल्स फिगर में बेहद खराब रही। दिसंबर में गाड़ी की केवल 1 बिकी थी, जबकि जनवरी में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी। हाल ही में ऑटो एक्सपो में दोनों ही एसयूवी का बीएस6 वर्जन शोकेस किया गया था। इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Nissan Kicks

  • निसान किक्स की डिमांड जनवरी में दिसंबर 2019 के मुकाबले करीब 65 प्रतिशत कम रही। दिसंबर में इसकी 501 यूनिट बिकी थी जो जनवरी में घटकर 172 यूनिट हो गई। 
  • महिन्द्रा स्कॉर्पियो की मासिक ग्रोथ 45.4 प्रतिशत बढ़ी है। दिसंबर 2019 में इसकी 3656 यूनिट बिकी थी जो जनवरी 2020 में बढ़कर 5316 यूनिट हो गई।

​​​​​​​यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2020 में नई हुंडई क्रेटा को देखकर लोगों ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience