भारत के इन शहरों में किया मोटर्स करेगी रोड शो
संशोधित: जुलाई 27, 2017 12:44 pm | raunak
- 23 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
हुंडई के स्वामित्व वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स ने घोषणा की है कि वह जल्द ही भारत के कुछ प्रमुख शहरों में रोड शो करेगी, इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य कंपनी के प्रोडक्ट से रूबरू कराकर डीलरशिप नेटवर्क स्थापित करना रहेगा। इस दौरान कंपनी के साथ पार्टनरशिप करने की चाहत रखने वालों को किया मोटर्स के अधिकारियों से मिलने का मौका मिलेगा, साथ ही भारत आने वाली किया कारों की जानकारी भी मिल जाएगी।
रोड शो का टाइम टेबल
- नई दिल्ली: जेडब्ल्यू मेरियट एरोसिटी, 8-9 अगस्त
- मुंबईः आईटीसी मराठा, 16-17 अगस्त
- बेंगलुरू: ताज वेस्ट एंड, 23-24 अगस्त
- कोलकाता: ताज बंगाल, 1 सितंबर
इससे पहले अप्रैल 2017 में किया मोटर्स ने भारत में अपना प्लांट स्थापित करने के लिए करीब 7,000 करोड़ रूपए का निवेश करने की घोषणा की थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 के अंत तक भारत में किया कारों की बिक्री शुरू हो जाएगी। कंपनी की योजना यहां सबसे पहले कॉम्पैक्ट सेडान और एसयूवी को उतारने की है।
किया मोटर्स के अलावा प्यूजो और एमजी मोटर्स भी भारत आने की योजना पर काम रही है, इन तीनों कंपनियों में किया मोटर्स एक कदम आगे चल रही है, किया ने कंपनी की भारतीय वेबसाइट को शुरू कर दिया है और अब डीलरपिश पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढें : जानिये भारत में कब दस्तक देगी किया मोटर्स और कहां लगेगा प्लांट