यूरोप में लॉन्च हुई किया एसटॉनिक
प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2017 02:57 pm । raunak
- 19 Views
- Write a कमेंट
हुंडई के स्वामित्व वाली किया मोटर्स ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी एसटॉनिक को यूरोप में लॉन्च कर दिया है, यहां इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 14.01 लाख रूपए से 17.63 लाख रूपए के बीच रखी गई है। इसका मुकाबला रेनो कैप्चर और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा।
किया एसटॉनिक को रियो हैचबैक पर तैयार किया गया है। यूरोपीय मॉडल की लंबाई 4140 एमएम है। भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां किया मोटर्स जल्द ही दस्तक देने वाली है, कंपनी की योजना यहां भी एसटॉनिक को लॉन्च करने की है। हालांकि भारत में लॉन्च होने वाली किया एसटॉनिक की लंबाई 4 मीटर के दायरे में रहेगी।
किया एसटॉनिक में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन का विकल्प रखा गया है। सभी इंजन मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं। भारत आने वाली एसटॉनिक में कंपनी कौन से इंजन देती है, ये देखने वाली बात होगी।