• English
  • Login / Register

किआ केरेंस Vs हुंडई अल्कजार Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs एमजी हेक्टर प्लस : प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: फरवरी 23, 2022 11:50 am | भानु | किया केरेंस

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

भारत में 3 रो एमपीवी किआ केरेंस को काफी आकर्षक कीमतों पर लॉन्च किया गया है। ये काफी फीचर लोडेड प्रीमियम कार है। इसमें 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ टॉप वेरिएंट में 6 सीटर लेआउट का ऑप्शन भी दिया गया है। डिजाइन के हिसाब से तो ये एमपीवी हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर प्लस जैसी 3 रो मिड साइज एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी। हमनें यहां प्राइसिंग के मोर्चे पर इन कारों को कंपेयर किया है जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार है:

पेट्रोल

किआ केरेंस

हुंडई अल्कजार

महिंद्रा एक्सयूवी700

एमजी हेक्टर प्लस

प्रेस्टीज 1.5 - 9.99 लाख रुपये 

 

 

 

प्रीमियम 1.4 टर्बो - 10.99 लाख रुपये

 

 

 

प्रेस्टीज 1.4 टर्बो - 11.99 लाख रुपये

 

 

 

प्रेस्टीज प्लस 1.4 टर्बो - 13.49 लाख रुपये

 

 

 

प्रेस्टीज प्लस 1.4 टर्बो डीसीटी - 14.59 लाख रुपये

 

 

 

लग्जरी 1.4 टर्बो - 14.99 लाख रुपये

 

 

 

लग्जरी प्लस 1.4 टर्बो - 16.19 लाख रुपये

प्रेस्टीज - 16.34 लाख रुपये

 

सुपर हाइब्रिड - 15.95 लाख रुपये

लग्जरी प्लस 1.4 टर्बो डीसीटी - 16.99 लाख रुपये

 

एएक्स5 - 16.67 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स7 - 18.63 लाख रुपये

 

  • किआ केरेंस के टॉप पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट लग्जरी प्लस की कीमत इन 3 रो एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट्स के बराबर है। यहां तक कि ये हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 के 7 सीटर मॉडल से ज्यादा अफोर्डेबल है और बस ये एमजी हेक्टर प्लस से थोड़ी सी महंगी है। 
  • हालांकि किआ केरेंस अपनी प्राइसिंग के हिसाब से इन कारों से ज्यादा फीचर लोडेड भी नजर आती है। 
  • किआ केरेंस में दो तरह के पेट्रोल इंजन: 115 पीएस की पावर वाले 1.5 लीटर और 140 पीएस की पावर वाले 1.4 लीटर इंजन की चॉइस दी गई है। इसके इन वेरिएंट्स का मुकाबला इन एसयूवी कारों के उन एंट्री लेवल वेरिएंट्स से है जिनमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

  • हालांकि इस कंपेरिजन मौजूद एसयूवी कारों की परफॉर्मेंस किआ केरेंस से ज्यादा है। हुंडई अल्कजार में 159 पीएस की पावर देने वाला 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं एमजी हेक्टर प्लस में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 153 पीएस की पावर देने में सक्षम है। 
  • महिंद्रा एक्सयूवी700 में 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं और यहां केवल इसके 7 सीटर मॉडल को ही कंपेयर किया जा सकता है। इसमें 200 पीएस की पावर जनरेट करने वाले 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है और ये सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी है। 

यह भी पढ़ें:किआ केरेंस का कौनसा वेरिएंट साबित होगा पैसा वसूल, जानिए यहां

डीजल

किआ केरेंस

हुंडई अल्कजार

महिंद्रा एक्सयूवी700

एमजी हेक्टर प्लस

टाटा सफारी

प्रीमियम - 10.99 लाख रुपये

 

 

 

 

प्रेस्टीज - 11.99 लाख रुपये 

 

 

 

 

प्रेस्टीज प्लस - 13.49 लाख रुपये

 

 

 

 

लग्जरी - 14.99 लाख रुपये

 

 

 

एक्सई - 14.99 लाख रुपये

लग्जरी प्लस - 16.19 लाख रुपये

 

एएक्स3 - 16.26 लाख रुपये

स्टाइल - 15.94 लाख रुपये

एक्सएम - 16.53 लाख रुपये

लग्जरी प्लस एटी - 16.99 लाख रुपये

प्रेस्टीज - 16.75 लाख रुपये

 

सुपर - 16.99 लाख रुपये

 

 

 

एएक्स5 - 17.29 लाख रुपये

 

 

  • कारेंस के डीजल मॉडल के कंपेरिजन में टाटा सफारी को भी शामिल किया जा सकता है जिसमें केवल डीजल इंजन की ही चॉइस दी गई है। टाटा सफारी के एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस कारेंस के लग्जरी वेरिएंट के लगभग बराबर है। 
  • एक्सयूवी700 और एमजी हेक्टर प्लस के एंट्री लेवल वेरिएंट्स की प्राइस भी केरेंस के टॉप मॉडल के बराबर है। वहीं हुंडई अल्कजार के एंट्री लेवल डीजल वेरिएंट्स की प्राइस किआ कारेंस एमपीवी के टॉप डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के लगभग बराबर है। 
  • केरेंस में वही डीजल इंजन दिया गया है जो अल्कजार में दिया गया है। ये 1.5 लीटर इंजन 115 पीएस की पावर डिलीवर करने में सक्षम है मगर यहां हुंडई अल्कजार एक ज्यादा प्रीमियम कार है। 

  • महिंद्रा एक्सयूवी700 के डीजल वेरिएंट्स में 3 रो के ऑप्शन लोअर ट्रिम से ही दिए गए हैं। इसकी प्राइस भी कारेंस के टॉप वेरिएंट के आसपास ही है। एक्सयूवी700 में 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 
  • एमजी और टाटा की 3 रो एसयूवी कार में 170 पीएस 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 
  • इन एसयूवी कारों के मुकाबले कारेंस की इन्हीं के लगभग प्राइसिंग इसे वैल्यू फॉर मनी प्रोडक्ट जरूर बनाती है मगर अपने साइज और दमदार पावरट्रेंस के रहते इन एसयूवी कारों की अपनी एक अलग वैल्यू है। 

यह भी पढ़ें: किया केरेंस Vs मारुति सुजुकी एक्सएल6 Vs मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा : प्राइस कंपेरिजन

was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience