किआ केरेंस का कौनसा वेरिएंट साबित होगा पैसा वसूल, जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 21, 2022 12:32 pm । भानुकिया केरेंस

  • 257 Views
  • Write a कमेंट

किआ इंडिया ने अपनी केरेंस एमपीवी से पर्दा उठा दिया है। ये कार 5 वेरिएंट्स और 3 इंजन: दो पेट्रोल और एक डीजल के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। केरेंस को काफी प्रीमियम कार के तौर पर पेश किया गया है जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप केरेंस एमपीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उससे पहले जानिए इसका कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर:

इस एमपीवी का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115पीएस

140पीएस

115पीएस

टॉर्क

144एनएम

242एनएम

250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड ऑटोमैटिक

फ्यूल एफिशिएंसी

15.7किलोमीटर/लीटर

16.2किलोमीटर/लीटर/ 16.5किलोमीटर/लीटर

21.3किलोमीटर/लीटर/ 18.4किलोमीटर/लीटर

केरेंस में वही सब इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जो किआ सेल्टोस एसयूवी में मौजूद है। इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन ही दिया गया है वहीं दूसरे इंजन ऑप्शंस के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस भी दी गई है। 

डायमेंशन

लंबाई X चौड़ाई X उंचाई

4540मिलीमीटर x 1800मिलीमीटर x 1708मिलीमीटर

व्हीलबेस

2780मिलीमीटर

बूटस्पेस

उपलब्ध नहीं

केरेंस का साइज काफी अच्छा है जिसमें 3 रो दी गई है। ये कार हुंडई अल्कजार से भी बड़ी है। 

किआ केरेंस में 8 कलर ऑप्शंस दिए गए हैं:

  • इंपीरियल ब्लू
  • मॉस ब्राउन
  • स्पार्कलिंग सिल्वर
  • इंटेंस रेड
  • ग्लेशियर व्हाइट
  • क्लीयर व्हाइट
  • ग्रेविटी ग्रे
  • ऑरोरा ब्लैक पर्ल

इस कार में ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन नहीं दिए गए हैं और हो सकता है कि कंपनी बाद में ये चॉइस इसमें पेश कर सकती है। 

इस कार की वेरिएंट वाइज प्राइसिंग कुछ इस प्रकार से है:

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

प्रीमियम

8.99 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

प्रेस्टीज

9.99 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

प्रेस्टीज प्लस

उपलब्ध नहीं

13.49 लाख रुपये/  14.59 लाख रुपये (डीसीटी)

13.49 लाख रुपये

लग्जरी

उपलब्ध नहीं

14.99 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

लग्जरी प्लस

उपलब्ध नहीं

16.19 लाख रुपये/  16.99 लाख रुपये (डीसीटी)

16.19 लाख रुपये/  16.99 लाख रुपये (ऑटोमैटिक)

हमनें यहां किआ केरेंस के हर वेरिएंट की विस्तार से समीक्षा की है इन्हें जानने के लिए दिए गए लिंक पर आप क्लिक कर इन्हें पढ़ सकते हैं। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

प्रीमियम

सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं मगर कुछ बेसिक फीचर्स नहीं है मौजूद। ऐसे में इससे अगला वेरिएंट लेना ही रहेगा सही।

प्रेस्टीज

यदि बजट है टाइट तो ये 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल मॉडल रहेगा बेस्ट। 

प्रेस्टीज प्लस

प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए वेल्यु फॉर मनी। 

लग्जरी

कुछ एक्सट्रा पैसा खर्च कर मिलेगा प्रीमियम कंफर्ट।

लग्जरी प्लस

डीजल ऑटोमैटिक और 6 सीटर लेआउट मौजूद है इसमें। 

यह भी पढ़ें:किया केरेंस Vs मारुति सुजुकी एक्सएल6 Vs मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा : प्राइस कंपेरिजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience