Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया केरेंस के वेरिएंट्स और कलर्स से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 04, 2022 02:25 pm । सोनूकिया केरेंस

किया केरेंस पांच वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन में मिलेगी।

  • केरेंस पांच वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस में मिलेगी।
  • यह 6 और 7 सीटर लेआउट में आएगी।
  • इसमें 6 एयरबैग और वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल सेकंड रो सीट स्टैंडर्ड मिलेगी।
  • हाइलाइट फीचर्स के तौर पर इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए जाएंगे।
  • इसकी ऑफिशियल बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी।

किया मोटर ने केरेंस एमपीवी से दिसंबर में पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने इसके वेरिएंट्स, फीचस लिस्ट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा की है। यह अपकमिंग कार पांच वेरिएंट और तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी।

किया कारेन्स में हुंडई अल्कजार वाले ही इंजन दिए जाएंगे। इसके वेरिएंट वाइज इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगेः

केरेंस वेरिएंट्स

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

प्रीमियम

एमटी

एमटी

एमटी

प्रेस्टीज

एमटी

एमटी

एमटी

प्रेस्टीज प्लस

-

एमटी

एमटी, डीसीटी

लग्जरी

-

एमटी

एमटी

लग्जरी प्लस

-

एमटी, एटी

एमटी, डीसीटी

किया केरेंस 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी। 6 सीटर का ऑप्शन इसके केवल टॉप मॉडल लग्जरी प्लस में दिया जाएगा। इसके 6 सीटर वर्जन में मिडिल रो में केप्टन सीट दी जाएगी।

केरेंस कार के सभी वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर डीजल और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल की चॉइस मिलेगी। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा और यह इंजन केवल प्रीमियम और प्रेस्टीज वेरिएंट तक सीमित रहेगा। 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल टॉप मॉडल लग्जरी प्लस और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस प्रेस्टीज प्लस व लग्जरी प्लस वेरिएंट में ही मिलेगी।

किया मोटर अपनी इस नई कार में छह एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक्स, सेकेंड रो सीट के लिए वन टच टंबल, 7.5 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेमी लैदरेट सीट जैसे फीचर देगी। पैसेंजर कंफर्ट के लिए इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, बिल्ट इन एयर प्यूरीफायर और मिडिल रो के लिए रिट्रेक्टेबल टेबल जैसे फीचर दिए जाएंगे।

किआ कारेन्स आठ एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिलेगी जिनकी वेरिएंट वाइज इंटीरियर अपहोल्स्ट्री अलग-अलग होगी। बेस मॉडल प्रीमियम में ब्लैक और इंडिगो सीटें, प्रेस्टीज वेरिएंट में ब्लैक और बैज सीट, और लग्जरी वेरिएंट में बैज व ट्रिटन नेवी कलर्ड लैदरेट सीटें दी जाएंगी।

किया केरेंस इन आठ एक्सटीरियर कलर शेड में मिलेगीः

  • इंपेरियल ब्लू
  • मोस ब्राउन
  • स्पार्कलिंग सिल्वर
  • इंटेंस रेड
  • अरोरा ब्लैक पर्ल
  • ग्रेविटी ग्रे
  • ग्लेशियर व्हाइट पर्ल
  • क्लियर व्हाइट

किया केरेंस की ऑफिशियल बुकिंग 14 जनवरी से शुरू होगी और इसके कुछ समय बाद कंपनी इसकी प्राइस का खुलासा कर सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा। इसकी प्राइस 14 लाख से 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें : किआ केरेंस में मिलेंगे ये टॉप10 फीचर्स,2022 में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2020 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत