Login or Register for best CarDekho experience
Login

किआ केरेंस प्रेस्टीज वेरिएंट एनालिसिस: क्या सही मायनों में ये है एक एंट्री लेवल ऑप्शन,जानिए यहां

प्रकाशित: फरवरी 21, 2022 04:48 pm । भानुकिया केरेंस

किआ केरेंस के बेस वेरिएंट और प्रेस्टीज वेरिएंट के बीच कीमत में फर्क 1 लाख रुपये है। हालांकि इस एक्सट्रा 1 लाख के बदले में इस वेरिएंट में आपको ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। ऐसे में जानिए क्या एडिशनल फीचर्स के रहते आपको ये वेरिएंट लेना चाहिए?

वेरिएंट

1.5-लीटर पेट्रोल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

प्रेस्टीज

9.99 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

11.99 लाख रुपये

प्रेस्टीज प्लस की कीमत

उपलब्ध नहीं

13.49 लाख रुपये

13.49 लाख रुपये

कीमत में अंतर

उपलब्ध नहीं

1.5 लाख रुपये

1.5 लाख रुपये

किआ केरेंस प्रेस्टीज वेरिएंट की खूबियां

बेस मॉडल के मुकाबले किआ केरेंस का प्रेस्टीज वेरिएंट ज्यादा बेहतर पैकेज के लगता है क्योंकि इसमें रियरव्यू कैमरा,फ्रंट पार्किंग सेंसर और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं टाइट बजट के साथ ये इस कार लाइनअप का सबसे अफोर्डेबल 1.5 लीटर पेट्रोल मॉडल भी है।

इस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स इस प्रकार है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • शार्क फिन एंटेना

  • इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स

  • दूसरी पंक्ति वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल

  • कीलेस एंट्री

  • एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • ड्राइवर-साइड वन-टच ऑटो अप/डाउन

  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 12.5-इंच एलसीडी क्लस्टर

  • 6 एयरबैग

  • ईएससी,वीएसएम

  • हिल असिस्ट

  • डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल

  • आईएसओफिक्स

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स

अन्य फीचर्स

  • हैलोजन लाइटिंग

  • 15-इंच स्टील व्हील्स (1.5पेट्रोल)

  • और 1.5 डीजल)

  • 1.4टर्बो पेट्रोल लेदरेट अपहोल्स्ट्री हाइट

  • एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 60:40 स्प्लिट फोल्ड सेकंड रो

  • 50:50 स्प्लिट फोल्ड थर्ड रो

  • फ्रंट आर्मरेस्ट

  • मैनुअल एसी

  • रूफ दूसरी और तीसरी रो सीटों के लिए एसी वेंट

  • 5 यूएसबी टाइप सी पोर्ट

  • 6 स्पीकर

  • ब्लूटूथ और वॉयस रिकग्निशन

  • एबीएस

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटर

  • चारों ओर डिस्क ब्रेक

प्रेस्टीज प्लस करने पर मिलने वाले एडिशनल फीचर्स

  • एलईडी डीआरएल

  • टेललैंप

  • 16-इंच अलॉय

  • रियर डोर सनशेड पर्दे

  • ऑटो एसी

  • पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • पुश के साथ स्मार्ट कुंजी बटन स्टार्ट

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • रियर वाइपर और डिफॉगर

किआ केरेंस प्रेस्टीज वेरिएंट में कमियां

वैसे तो केरेंस प्रेस्टीज वेरिएंट में जरूरत के तमाम बेसिक फीचर्स मौजूद हैं। मगर फिर भी आपको इसमें फीचर्स की कमी नजर आए तो आप इससे कुछ महंगे वेरिएंट्स पर गौर कर सकते हैं।

वेरिएंट

निष्कर्ष

प्रीमियम

सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं मगर कुछ बेसिक फीचर्स नहीं है मौजूद। ऐसे में इससे अगला वेरिएंट लेना रहेगा सही।

प्रेस्टीज

यदि बजट है टाइट तो 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल मॉडल रहेगा सही।

प्रेस्टीज प्लस

प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए वैल्यू फॉर मनी।

लग्जरी

कुछ एक्सट्रा पैसा खर्च कर मिलेगा प्रीमियम कंफर्ट।

लग्जरी प्लस

डीजल ऑटोमैटिक और 6 सीटर लेआउट मौजूद है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 711 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत