जीप रैंगलर में पेश हुई नई फ्लिप टॉप हार्ड रूफ एसेसरी,जानिए इसकी खासियत
प्रकाशित: जुलाई 16, 2021 03:12 pm । भानु । जीप रैंगलर 2023-2024
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
- जीप और मोपर कस्टम एसेंसरीज शॉप ने मिलकर पेश किया है ये नया फ्लिप टॉप एसेसरी
- इस हार्ड टॉप को फ्लिप कर किया जा सकेगा ओपन
- केवल फ्रंट रो पैसेंजर के लिए काम में ही आएगा ये फीचर
- भारत में कंपनी शायद ही पेश कर सकती है ये ऑप्शन
जीप और उसकी सर्विस,पार्ट्स और एसेसरीज विंग मोपर ने अपने रैंगलर और ग्लेडियटर पिकअप ट्रक्स में नया फ्लिप टॉप रूफ ऑप्शन पेश किया है। इस नई एसेसरी को हार्ड टॉप रूफ का ऑप्शन लेने वाले कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिससे कार के केबिन में और भी ज्यादा खुलेपन का अहसास होगा।
ये फ्लिप टॉप कार के हार्ड टॉप पर लगा होगा जिसे उपर की ओर धकेल कर खोला जा सकेगा। ये फीचर कुछ लग्जरी कंवर्टिबल कारों में भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:नेक्सट जनरेशन जीप रैंगलर में मिलेगा ऑटोनॉमस ऑफ रोडिंग का फीचर
इसके साथ ही माउंटिंग रेल्स और हार्डवेयर भी दिए गए हैं। इस फीचर को जीप की किसी भी डीलरशिप से फिट कराया जा सकता है। इसका क्वालिटी टेस्ट मोपर ने किया है जो 500 टेस्टेड और फैक्ट्री मेड एसेसरीज की पेशकश करती है ।
इस फ्लिप टॉप को यूएसए और कनाडा के जीप रैंगलर के 2018 से लेकर 2021 मॉडल और ग्लेडिएटर के 2020-21 मॉडल में फिट कराया जा सकता है। इसकी प्राइस भारतीय मुद्रा के अनुसार 66,723 रुपये रखी गई है और आगे देखने वाली बात ये होगी कि इसे भारत में भी पेश किया जाता है कि नहीं।
यह भी पढ़ें:मेड इन इंडिया जीप रैंगलर भारत में लॉन्च,10 लाख रुपये गिरी कीमत