Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप रैंगलर की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, दो लाख रुपये तक महंगी हुई ये एसयूवी कार

प्रकाशित: अक्टूबर 25, 2023 11:00 am । स्तुतिजीप रैंगलर 2023-2024

जीप रैंगलर के दोनों वेरिएंट की कीमत एक बराबर बढ़ी है

  • जीप रैंगलर दो वेरिएंट अनलिमिटेड और रुबिकॉन में आती है।
  • इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 268 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
  • जीप रैंगलर एसयूवी की कीमत अब 62.65 लाख रुपये से 66.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।

फेस्टिव सीजन के मौके पर जीप रैंगलर एसयूवी की कीमत एक बार फिर बढ़ गई है। कंपनी ने इस गाड़ी की प्राइस में 2 लाख रुपये का इज़ाफा किया है। 2023 में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब इस ऑफ-रोड लाइफस्टाइल एसयूवी की कीमत बढ़ी है, जिसके चलते इसके दोनों वेरिएंट अनलिमिटेड और रुबिकॉन महंगे हो गए हैं।

यहां देखें जीप रैंगलर एसयूवी की नई वेरिएंट-वाइज़ कीमतें:

प्राइस

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

अनलिमिटेड

60.65 लाख रुपये

62.65 लाख रुपये

+2 लाख रुपये

रुबिकॉन

64.65 लाख रुपये

66.65 लाख रुपये

+2 लाख रुपये

रैंगलर एसयूवी के दोनों वेरिएंट्स अनलिमिटेड और रुबिकॉन की प्राइस में 2 लाख रुपये का इज़ाफा हुआ है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत बढ़ाने की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन माना जा रहा है कि लागत बढ़ने से कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। जीप रैंगलर को भारत में ही असेंबल करके बेचा जाता है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी डार्क एडिशन मॉडल प्री-फेसलिफ्ट सफारी रेड डार्क एडिशन से कैसे है अलग, जानिए यहां

फीचर व सेफ्टी

जीप रैंगलर एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट और साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: जीप रैंगलर फेसलिफ्ट से अमेरिका में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?

इंजन

रैंगलर कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 268 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फुल-टाइम 4-व्हील ड्राइवट्रेन सिस्टम (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दिया गया है, इसके रुबिकॉन वेरिएंट में फोर-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफ्रेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक स्वे बार डिस्कनेक्ट सिस्टम भी मिलता है।

जीप से जुड़े अन्य अपडेट

जीप ने कंपास और मेरिडियन के ब्लैक शार्क और ओवरलैंड एडिशन हाल ही में उतारे हैं। यह दोनों एसयूवी कारें पहले से सस्ती हो गई है। यहां देखें इससे जुड़ी पूरी डिटेल।

कंपेरिजन

भारत में जीप की इस ऑफ-रोडर एसयूवी कार का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर से है, लेकिन रैंगलर कार केवल 5-सीटर वर्जन में ही आती है जिसके साथ रिमूवेबल रूफ और डोर पेनल्स दिए गए हैं।

यह भी देखेंः जीप रैंगलर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 118 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप रैंगलर 2023-2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत