जीप ने कंपास के सभी वेरिएंट्स को दिया बीएस6 अपडेट, जानिए कीमत पर क्या पड़ा असर

संशोधित: फरवरी 26, 2020 03:23 pm | भानु | जीप कंपास 2017-2021

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

  • कंपनी ने बंद किए जीप कंपास के स्पोर्ट, लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) वेरिएंट 
  • स्टॉक खत्म होने त​क उपलब्ध रहेगा कंपास का बीएस4 वर्जन
  • लॉन्गिट्यूड 4x4, लिमिटेड प्लस 4x4 और ट्रेलहॉक 4x4 को पहले से ​ही दिया जा चुका है बीएस6 अपडेट 
  • कंपास के पेट्रोल वेरिएंट 50,000 रुपये तक हुए महंगे
  • डीज़ल वेरिएंट में हुआ 1.23 लाख रुपये का इजाफा

अमेरिकन एसयूवी मैन्यूफैक्चरर जीप (Jeep) ने भारत में उपलब्ध कंपास एसयूवी (Compass SUV) के सभी वेरिएंट को आगामी बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस कार के बेस लाइन वेरिएंट स्पोर्ट, लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) को बंद कर दिया है। बीएस6 अपडेट के बाद कंपास की कीमत पर भी असर पड़ा है। अब बीएस6 जीप कंपास की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 27.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) हो गई है। 

इससे पहले कंपास के टॉप लाइन वेरिएंट ट्रेलहॉक 4x4 (Jeep Compass Trailhawk 4x4), लिमिटेड प्लस 4x4 (Jeep Compass Limited Plus 4x4) और लॉन्गिट्यूड 4x4 (Jeep Compass Longitude 4x4) ही बीएस6 इंजन में उपलब्ध थे। इन सभी वेरिएंट में केवल 2.0 लीटर मल्टीजैट डीज़ल इंजन दिया गया है जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इन वेरिएंट्स में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत में इतना हुआ इजाफा:

पेट्रोल वेरिएंट्स

बीएस6 कंपास

बीएस4 कंपास

अंतर

स्पोर्ट एमटी

-----

15.60 लाख रुपये

-----

स्पोर्ट प्लस एमटी

16.49 लाख रुपये

15.99 लाख रुपये

50,000 रुपये

लॉन्गिट्यूड ऑप्शनल डीसीटी

19.69 लाख रुपये

19.19 लाख रुपये

50,000 रुपये

लिमिटेड डीसीटी

-----

19.96 लाख रुपये

-----

लिमिटेड ऑप्शनल डीसीटी

-----

20.55 लाख रुपये

-----

लिमिटेड प्लस डीसीटी

21.92 लाख रुपये

21.67 लाख रुपये

25,000 रुपये

ध्यान रहे कि हमने यहां कंपास के बंद हो चुके बीएस4 स्पोर्ट, लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) वेरिएंट की प्राइस भी दी है क्योंकि स्टॉक खत्म होने तक यह वेरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। जैसा कि ऊपर दी गई लिस्ट में देखा जा सकता है बीएस6 अपडेट के बाद कंपास के पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस में 50,000 रुपये का इजाफा हो गया है। अब चूंकि इसका बेस वेरिएंट जल्द ही बंद होने जा रहा है, ऐसे में स्पोर्ट प्लस एमटी इसका नया बेस वेरिएंट होगा जिसके लिए आपको 89,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। 

यह भी पढ़ें: 18 मार्च को लॉन्च होगी फॉक्सवैगन की यह शानदार कार, जानिए क्या है इसमें खास

बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद कंपास के पेट्रोल इंजन के आउटपुट पर भी असर पड़ा है जिसके बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। 

डीज़ल वेरिएंट्स की प्राइस पर इतना पड़ा असर:-

डीज़ल वेरिएंट्स

बीएस6 कंपास

बीएस4 कंपास

अंतर

स्पोर्ट

-----

16.61 लाख रुपये

-----

स्पोर्ट प्लस

17.99 लाख रुपये

16.99 लाख रुपये

1 लाख रुपये

लॉन्गिट्यूड ऑप्शनल

20.30 लाख रुपये

19.07 लाख रुपये

1.23 लाख रुपये

लिमिटेड

-----

19.73 लाख रुपये

-----

लिमिटेड ऑप्शनल

-----

20.22 लाख रुपये

-----

लिमिटेड प्लस

22.43 लाख रुपये

21.33 लाख रुपये

1.10 लाख रुपये

लिमिटेड प्लस 4x4

24.21 लाख रुपये

23.11 लाख रुपये

1.10 लाख रुपये

लॉन्गिट्यूड 4x4 एटी

21.96 लाख रुपये

-----

-----

लिमिटेड प्लस 4x4 एटी

24.99 लाख रुपये

-----

-----

ट्रेलहॉक 4x4 एटी

26.80 लाख रुपये

-----

-----

ट्रेलहॉक 4x4 एटी (ओ)

27.60 लाख रुपये

-----

-----

पेट्रोल वेरिएंट्स की तरह यहां भी हमने कंपास के बीएस4 स्पोर्ट, लिमिटेड और लिमिटेड (ओ) डीज़ल वर्जन का जिक्र किया है क्योंकि यह भी फिलहाल बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं। जैसा की टेबल में देखा जा सकता है बीएस6 अपडेट के बाद कंपास के डीज़ल वेरिएंट्स की प्राइस में 1 लाख रुपये से ज्यादा का इजाफा हो गया है और इसके लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट की प्राइस 1.23 लाख रुपये बढ़ी है। 

बता दें कि कंपास एसयूवी के डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है क्योंकि इन्हें लॉन्च करते समय ही बीएस6 नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड कर दिया गया था। 

जीप कंपास का मुकाबला पहले की तरह हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) के टॉप वेरिएंट से रहेगा। वहीं आने वाले समय में यह अपकमिंग स्कोडा कारॉक (Skoda Karoq) और फोक्सवैगन टी-रॉक (Volkswagen T-ROC) को भी टक्कर देती नज़र आएगी।

यह भी पढ़ें: 2021 तक जीप उतारेगी मारुति विटारा ब्रेज़ा और टोयोटा फॉर्च्यूनर की टक्कर में कारें!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on जीप कंपास 2017-2021

Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience