• English
  • Login / Register

टेस्टिंग दौरान नजर आईं जीप रेनेगेड

प्रकाशित: मार्च 14, 2016 01:48 pm । saad

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

अमेरिकी प्रीमियम एसयूवी मेकर 'जीप' की चर्चित एसयूवी  रेनेगेड की भारत में टेस्टिंग चल रही है। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध एसयूवी रेंज को डिस्प्ले किया था, लेकिन रेनेगेड को नहीं उतारा था। पहले भी कई बार रेनेगेड टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो चुकी है। इस बार एक साथ दो रेनेगेड पुणे में नज़र आईं।

जाउबा वेबसाइट के मुताबिक 'जीप' ने 14 रेनेगेड एसयूवी को देश में रिसर्च और डवलपमेंट के लिए लाई है। इन टेस्ट मॉडलों में डीज़ल इंजन लगे हैं और यह 4x2 और 4x4 दोनों वर्जन में आए हैं। कंपनी की योजना इस साल के अंत तक यहां रैंग्लर, ग्रैंड चैरोकी और ग्रैंड चैरोकी एसआरटी को उतारने की है। हालांकि कंपनी ने रेनेगेड को यहां लॉन्च किए जाने की पुष्टि नहीं की है।

रेनेगेड फिएट-क्राइसलर के स्मॉस-वाइड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। फिएट500एक्स भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी है। रेनेगेड को भारत में 1.6 लीटर और 2.0 लीटर के मल्टीजेट डीज़ल इंजन और सिक्स स्पीड मैनुअल व 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारा जा सकता है। यहां 4x2 के साथ 4x4 का विकल्प भी आ सकता है।

कीमत की बात करें तो रेनेगेड के दाम 15 लाख रूपए के आस-पास हो सकते हैं। इसे सीधे इंपोर्ट (सीबीयू रूट) कर यहां लाया जाएगा। अगर इस कीमत पर भी कंपनी  रेनेगेड को यहां उतारने में कामयाब रहती है तो फिर यह रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा और महिन्द्रा स्कॉर्पियो को कड़ी टक्कर दे सकती है।

यह भी पढ़ें: केरल में 'जीप' ने दिखाई रैंग्लर अनलिमिटेड और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी

सोर्सः इंडियनऑटोब्लॉग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience