भारत में आएगी जीप की एक और छोटी एसयूवी
प्रकाशित: मार्च 22, 2016 06:51 pm । manish
- 11 Views
- Write a कमेंट
‘जीप’ ब्रांड ने वैसे तो भारतीय बाजार में कदम रख दिया है, लेकिन अभी तक इसकी कोई कार यहां लॉन्च नहीं हुई है। भारत में जीप की रेनेगेड, रैंग्लर, ग्रैंड चेरोकी और एक कॉम्पैक्ट एसयूवी (सी-एसयूवी) लॉन्च होनी है। लेकिन इनके अलावा एक और छोटी एसयूवी को जीप भारत में उतारेगी, यह छोटी एसयूवी रेनेगेड मॉडल पर बनी होगी।
जीप ने सी-एसयूवी के भारत में लॉन्च होने की तो पुष्टि की है लेकिन नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इस छोटी एसयूवी को फिलहाल जीप एमजी नाम दिया गया है। इसके प्रोटोटाइप मॉडल को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यह नई कार को दुनिया के उन देशों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है जिनकी अर्थव्यवस्थाएं तेजी से उभर रही हैं। वैसे जीप का यह मॉडल ग्लोबल प्रोडक्ट होगा।
यह कार फिलहाल अंडर प्रोडक्शन है। इसे फिएट के रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जा रहा है। जीप एमजी को एक्स6एच प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है, जो एफसीए के 326 प्लेटफॉर्म का अपडेट वर्जन है। पुराने वर्जन की तुलना में यह काफी मजबूत और हल्का है, जिससे नई एसयूवी और ज्यादा फुर्तीली और सुरक्षित होगी। इसका माइलेज भी ज्यादा होगा।
इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि इसमें एफसीए का मल्टीजेट इंजन मिलेगा, जो कार की कीमत को प्रतिस्पर्धी रखने में मदद करेगा। उम्मीद है कि कीमत के मामले में जीप एमजी, रेनो डस्टर और हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी। यह भी संभावना है कि इसमें ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा दी जाएगी, जो हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के साथ-साथ ऑफ रोडिंग के फैंस की जरुरतों को भी पूरा करेगी। क्रेटा सिर्फ टू-व्हील ड्राइव में आती है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव का फंक्शन मौजूद नहीं है।
यह भी पढ़ें: