Login or Register for best CarDekho experience
Login

अगस्त में लॉन्च होगी जीप कंपास

संशोधित: जून 07, 2017 03:14 pm | akas | जीप कंपास 2017-2021

जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास का काफी बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जानकारी मिली है कि इसे अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत करीब 20 लाख रूपए के आसपास होगी, इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और स्कोडा कारॉक से होगा।

जीप ने अप्रैल महीने में कंपास एसयूवी से पर्दा उठाया था, इस महीने की शुरूआत में कंपास का प्रोडक्शन वर्जन सामने आया, इसे फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। इस प्लांट में फिएट ने 1800 करोड़ रूपए का निवेश किया था, यहां केवल राइट-हैंड-ड्राइव वाली कंपास बनाई जा रही है, इसे भारत में उतारने के अलावा जापान और ब्रिटेन में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।

कंपास एसयूवी में दो इंजन का विकल्प मिलेगा, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बो मल्टीएयर2 इंजन, 7-स्पीड ड्यूल ड्राइ क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीडीसीटी) के साथ आएगा, जबकि डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। इस में टू-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा, इसके अलावा ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा। कंपास एसयूवी तीन वेरिएंट स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड और लिमिटेड में मिलेगी।

सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, फोर-चैनल एबीएस के साथ ईबीडी, पैनिक-ब्रैक असिस्ट, रोल मिटिगेशन और ब्रेक प्रीफिल जैसे फीचर मिलेंगे, वहीं कंफर्ट और सुविधा के लिए इस में एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, 3.5/7 इंच एलईडी ड्राइवर इंफोटेंमेंट डिस्प्ले और 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।

यह भी पढें :

a
द्वारा प्रकाशित

akas

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत