ये है जीप की मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास
प्रकाशित: जून 01, 2017 04:51 pm । akas । जीप कंपास 2017-2021
- 11 Views
- Write a कमेंट
जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास तैयार होकर दुनिया के सामने आ गई है, इसे फिएट क्राइसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के रंजनगांव स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। इस प्लांट में फिएट ने 1800 करोड़ रूपए का निवेश किया था, यहां केवल राइट-हैंड-ड्राइव वाली कंपास बनाई जा रही है, इसे भारत के अलावा यहां से जापान और ब्रिटेन में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।
जीप कंपास को 70 फीसदी तक स्थानीय स्तर पर बनाया गया है, इसका इंजन भी भारत में ही बना है। कंपनी ने अप्रैल में कंपास से पर्दा उठाया था, भारत में इसे जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है, यहां इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और स्कोडा कारॉक से होगा।
कंपास एसयूवी में दो इंजन का विकल्प मिलेगा, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बाे मल्टीएयर2 इंजन, 7-स्पीड ड्यूल ड्राई क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीडीसीटी) के साथ आएगा, जबकि डीज़ल वर्जन में 2.0 लीटर मल्टीजेट डीज़ल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। इस में टू-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड रहेगा, इसके अलावा ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी इस में आएगा।
कंपास एसयूवी की कीमत करीब 20 लाख रूपए के आसपास हो सकती है, यह जीप की भारत में सबसे अफोर्डेबल पेशकश होगी, इससे पहले जीप ने यहां ग्रैंड चेरोकी, रैंग्लर अनलिमिटेड और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी को उतारा था, इन तीनों एसयूवी को यहां इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है और इन में सबसे अफोर्डेबल कार की कीमत भी सड़क पर आते-आते 70 लाख रूपए पार कर जाती है।
यह भी पढें : जीप कंपास का मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी और स्कोडा की येती से...