• English
  • Login / Register

जीप कंपास लॉन्च, कीमत 14.95 लाख रूपए

संशोधित: जुलाई 31, 2017 03:40 pm | rachit shad | जीप कंपास 2017-2021

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास लॉन्च हो गई है, इसकी शुरूआती कीमत 14.95 लाख रूपए है जो 20.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉनहोंडा सीआर-वी और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा।

वेरिएंट और कीमत

पेट्रोल

  • स्पोर्ट: 14.95 लाख रूपए
  • लिमिटेड एटी: 18.70 लाख रूपए
  • लिमिटेड एटी (ओ): 19.40 लाख रूपए

डीज़ल 

  • स्पोर्ट : 15.45 लाख रूपए
  • लॉन्गिट्यूड :16.45 लाख रूपए
  • लॉन्गिट्यूड (ओ) : 17.25 लाख रूपए
  • लिमिटेड : 18.05 लाख रूपए
  • लिमिटेड (ओ) : 18.75 लाख रूपए
  • लिमिटेड 4x4 : 19.95 लाख रूपए
  • लिमिटेड 4x4 (ओ) : 20.65 लाख रूपए

कंपास एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बाे मल्टीएयर2 इंजन लगा है, जो 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प केवल डीज़ल वेरिएंट में रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज का दावा 17.1 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट के माइलेज का दावा 16.3 किमी प्रति लीटर है।

कंपास एसयूवी की फीचर लिस्ट के बारे में बात करें तो इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा शामिल किया गया है। सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, ऑल-स्पीड ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं। कंपास एसयूवी कुल चार कलर हाइड्रो ब्लू, एग्जॉटिका रेड, ब्रिलियंट ब्लैक, वोकल व्हाइट और मिनिमल ग्रे में उपलब्ध है।

यह भी पढें : क्या खासियतें समाई हैं जीप कंपास में, जानिये यहां

was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience