जीप कंपास का लिमिटेड एडिशन लॉन्च, कीमत 17.53 लाख रूपए
प्रकाशित: जून 19, 2018 12:05 pm । khan mohd. । जीप कंपास 2017-2021
- 21 Views
- Write a कमेंट
जीप ने कंपास एसयूवी का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसे बेडरॉक एडिशन नाम से पेश किया गया है। इसकी कीमत 17.53 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बेडरॉक एडिशन को स्पोर्ट वेरिएंट पर तैयार किया गया है।
बेडरॉक एडिशन केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इस में रेग्यूलर मॉडल वाला 2.0 लीटर डीज़ल इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
बेडरॉक एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है, हालांकि दूसरे लोगों से अलग दिखने की चाहत रखने वालों के लिए ये सही है। इस में 17 इंच के अलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट इंजन, पैसिव की-लैस एंट्री, कॉनर्रिंग फॉग लैंप्स, रियर फॉग लैंप्स और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। जीप कंपास बेडरॉक तीन कलर व्हाइट, ग्रे और रेड में उपलब्ध है।
यह भी पढें : जीप रेनेगेड फेसलिफ्ट से उठा पर्दा