Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन तीन कारों के साथ भारत आ सकती है 'जीप'

संशोधित: दिसंबर 21, 2015 01:37 pm | manish

दुनियाभर की ऑटो कंपनियों के लिए भारत एक उभरता हुआ बाजार है। हर कोई यहां मौजूद बेशुमार मौकों का फायदा उठाना चाहता है। ऐसे में लग्जरी एसयूवी बनाने वाली अमेरिकी कंपनी ‘जीप' भी पीछे नहीं रहना चाहती है। जल्द ही ‘जीप' भारत में दस्तक देने वाली है। इसके पीछे वजह है भारत में छोटी कारों के बजाए प्रीमियम और बड़ी कारों की बढ़ती डिमांड यह ट्रेंड नई कारों के अलावा यूज़्ड कारों में भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कैमरे में कैद हुई ‘जीप 551' एसयूवी

ऐसे में ‘जीप' की योजना देश में अपने तीन मॉडल के साथ उतरने की है, जो दुनिया में काफी मशहूर और सफल रह चुके हैं। जानिए ‘जीप' के इन तीन मॉडलों के बारे में।

रेनेगेड पर बनी कॉम्पैक्ट एसयूवी

भारतीय बाजार में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग काफी ज्यादा है। इस सेगमेंट में हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा, टीयूवी300 सहित कई अन्य कारें काफी सफल रही हैं। इसे देखते हुए ‘जीप' यहां रेनेगेड पर बनी एक कॉम्पैक्ट एसयूवी को उतार सकती है। ‘जीप' ऐसे एक मॉडल पर काम भी कर रहा है, जिसे 551 कोडनेम दिया गया है। इसके लिए रेनेगेड मॉडल को यहां लाया भी गया है। कंपनी की योजना भारत में कारें बनाने की है, ताकि कीमतें कम रखी जा सकें।

ग्रैंड चेरोकी

‘जीप' की योजना घरेलू मार्केट में इस प्रीमियम एसयूवी को उतारने की भी है, जो प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में काफी हलचल मचा सकती है। यहां आने वाले ‘जीप' के मॉडलों में 475बीएचपी का ताकत देने वाली हेमी मॉन्स्टर भी शामिल हो सकती है। इसे काफी प्रतिस्पर्धी कीमत पर लाया जाएगा ताकि ये फोर्ड मस्टंग को टक्कर दे सके। चेरोकी को शुरू में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा।

‘जीप' रैंग्लर

यह ‘जीप' का तैयार सबसे शुरुआती और लोकप्रिय मॉडल है। इसे भी चेरोकी की तर्ज पर पहले इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। इस सेगमेंट में महिंद्रा की थार, रैंग्लर का छोटा वर्जन जैसी मानी जाती है। माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में ‘जीप' रैंग्लर के लिए सबसे ज्यादा उत्साह है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत आई एसयूवी रेनेगेड, जल्द लॉन्च की उम्मीद

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत