• English
  • Login / Register

भारत आई एसयूवी रेनेगेड, जल्द लॉन्च की उम्मीद

प्रकाशित: दिसंबर 10, 2015 11:53 am । manishजीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए फिएट-क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स ने अपने प्रीमियम एसयूवी ब्रांड ‘जीप’  को उतारने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने ‘जीप’ ब्रांड की प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी  रेनेगेड को भारत में आयात किया है। इसे फिलहाल रिसर्च और दूसरे ऑपरेशनों के मद्देनजर यहां मंगाया गया है। ‘जीप’ ब्रांड  भारत में अगले साल फरवरी से काम शुरू कर देगा। शुरुआत प्रीमियम एसयूवी चेरोकी के लॉन्च से होगी। इसके बाद रैंगलर मॉडल को लॉन्च किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका से चार कॉम्पैक्ट एसयूवी रेनेगेड मॉडल मंगाए गए हैं। जिनमें दो टू-व्हील ड्राइव और दो फोर-व्हील ड्राइव हैं। मुंबई मंगाई गई इन कारों को टाटा मोटर्स व फिएट के संयुक्त प्लांट रंजनगांव प्लांट में भेजा गया है। हर मॉडल को आयात करने में करीब 17.49 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। माना जा रहा है कि  रेनेगेड को इंडिया में पूरी तरह इंपोर्ट कर बेचने के बजाए एसम्बल करके बेचा जाएगा, ताकि कीमत कम रहे। रेनेगेड का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर समेत दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी से होगा।

यह भी पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience