देश में जल्द ही दस्तक देंगी ये तीन हैचबैक कारें

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2015 08:02 pm । manish

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार में इस समय जिस आने वाली कार की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है टाटा की ज़ीका। लेकिन इसके अलावा भी कुछ और रोमांचक कारें हैं, जो जल्द ही भारत में लॉन्च होनी है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही तीन नए मॉडलों के बारे में..

नई शेवरले बीट

लिस्ट में सबसे पहला नाम है शेवरले बीट का। शेवरले नई जनरेशन की हैचबैक शेवरले बीट को इंडिया में उतारने की तैयारी कर रही है। कार के एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं इसमें पावरफुल इंजन भी दिया जा सकती है। संभावना है कि नए मॉडल में 1.4-लीटर ईकोटेक इंजन दिया जा सकता है जो 99 बीएचपी पावर देगा। वैसे इंटरनेशनल मार्केट में यह पहले से ही मौजूद है। इसे काफी तारीफें भी मिली हैं। इसके अलावा, इस पर बनी  कॉम्पैक्ट सेडान भी पेश की जा सकती है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। अपने सेगमेंट में शेवरले बीट का मुकाबला मारूति सुजु़की सेलेरियो, हुंडई आई-10 व निसान माइक्रा से होगा।

डटसन रेडी गो

निसान की ओर से अगली पेशकश डटसन रेडीगो हैचबैक होगी। इसकी घोषणा पहले ही रेनो क्विड के लॉन्च के समय रेनो-निसान अलायंस के चेयरमैन कार्लोस घोष कर चुके हैं। रेडी गो को अगले साल इंडियन ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित करने के बाद  लॉन्च किया जाएगा। रेडीगो का निर्माण रेनो-निसान अलायंस के संयुक्त प्लेटफार्म पर किया जाएगा। डटसन रेडीगो में 800सीसी का इंजन लगा होगा, जिसे एएमटी गियर बॉक्स के साथ उतारा जाने की संभावना है। रेडीगो का सीधा मुकाबला रेनो क्विड, मारूति सुजु़की अल्टो-800 व हुंडई इयॉन से होगा।

टाटा जीका

ज़ीका काफी चर्चा में बनी हुई है ज़ीका को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। इसके एडवांस फीचर्स में हर्मन का कनेक्टनेक्सट सिस्टम के साथ नेवीगेशन एप और ज्यूक-कार एप दिया जाएगा। यह कार कई ऐसे फीचर लेकर आ रही है जो इस सेगमेंट में पहली बार दिए जा रहे हैं। ज़ीका को दो नए पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा। इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर और डीज़ल वेरिएंट में 1.05-लीटर इंजन दिया जाएगा। टाटा ज़ीका का सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की सेलेरियो, हुंडई आई-10 व निसान माइक्रा से होगा।

यह भी पढ़ें

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience