Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

प्रकाशित: जनवरी 07, 2019 04:16 pm । dhruv attriटाटा नेक्सन 2017-2020

अगर आप टाटा की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। नए साल में अपनी बिक्री बढाने और पुराने स्टॉक को निपटाने के लिए टाटा मोटर्स डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, इसके तहत टाटा की कारों पर भारी छूट मिल रही है। यहां देखिए टाटा की किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है...

नगद डिस्काउंट इंश्योरेंस एक्सचेंज बोनस
टाटा नैनो (20,000 रूपए) 1 रूपया 15,000 रूपए (10,000 रूपए)
टाटा टियागो (एनआरजी और एक्सजेड प्लस को छोड़कर) ... 4,999 रूपए 10,000 रूपए (10,000 रूपए)
टाटा टियागो एनआरजी और एक्सजेड प्लस ... 14,999 रूपए 10,000 रूपए (10,000 रूपए)
टाटा बोल्ट 50,000 रूपए (20,000 रूपए) ... 15,000 रूपए (10,000 रूपए)
टाटा जेस्ट 50,000 रूपए (20,000 रूपए) ... 15,000 (10,000 रूपए)
टाटा सूमो 20,000 रूपए (20,000 रूपए) ... 15,000 रूपए (10,000 रूपए)
टाटा सफारी स्टॉर्म (20,000 रूपए) 29,999 रूपए 15,000 रूपए (10,000 रूपए)
टाटा नेक्सन पेट्रोल (5,000 रूपए) 14,999 रूपए 15,000 रूपए(10,000 रूपए)
टाटा नेक्सन डीज़ल (5,000 रूपए) 5,999 रूपए से 11,999 रूपए 15,000 रूपए(10,000 रूपए)
टाटा हैक्सा (5,000 रूपए) 29,999 रूपए 15,000 रूपए(10,000 रूपए)

टेबल में जो राशि ब्रेकेट में लिखी गई है वो 2019 मॉडल की है, जबकि बिना ब्रेकेट वाली राशि 2018 मॉडल की है।

अगर आप दो-तीन साल में वाहन बदलते रहते हैं तो आप 2019 मॉडल को खरीदें, क्योंकि आपको इसकी रिसेल वैल्यू अच्छी मिलेगी। अगर आप पांच साल या इससे ज्यादा समय तक एक ही कार रखते हैं तो आप 2018 मॉडल लें, इससे आपको अभी अच्छी बचत होगी। लंबे समय बाद 2018 और 2019 मॉडल की रिसेल वैल्यू में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर केवल 15 जनवरी 2019 तक मान्य है।

यह भी पढें : स्कोडा लाई डिस्काउंट ऑफर, इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

d
द्वारा प्रकाशित

dhruv attri

  • 23 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत