• English
  • Login / Register

जगुआर लैंड रोवर ने शुरू किया 5 दिवसीय मानसून सर्विस कैंप

प्रकाशित: जून 13, 2022 06:56 pm । भानु

  • 932 Views
  • Write a कमेंट

जगुआर लैंड रोवर अपने एनुअल 'मानसून सर्विस कैंप' के तहत 14 से 18 जून तक 5 दिवसीय सर्विस कैंप का आयोजन शुरू किया है। इस कैंप के जरिए कस्टमर्स को कॉम्पिलीमेंट्री व्हीकल चैकअप मिलेगा जहां 32 पॉइन्ट्स के जरिए कार का हैल्थ चैक अप,ब्रेक और वायपर चैक,टायर और फ्लूइड चैक और बैट्री चैकअप का फायदा मिलेगा।

कॉम्पिलीमेंट्री सर्विसेज के अलावा कस्टमर्स को यहां गुड्स,एसेसरीज और वैल्यू एडेड सर्विसेज का फायदा भी दिया जाएगा। ये कैंप 25 रीटेलर्स के जरिए देश के 21 शहरों में आयोजित होगा।

इस कैंप में 'शॉफर ट्रेनिंग प्रोग्राम' का आयोजन भी होगा जहां जगुआर लैंड रोवर्स के कस्टमर्स को मानसून के दौरान व्हीकल मेंटेनेंस और ड्राइविंग टिप्स दी जाएंगी।

इस कैंप में जगुआर लैंड रोवर के कस्टमर्स 14 से 18 जून 2022 के बीच ऑथोराइज्ड रीटेलर्स के पास अपनी कार लेकर पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 2022 रेंज रोवर स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू


कैंप के आयोजन के बारे में जगुआर लैंड रोवर के इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि "हम अपने ग्राहकों को एक सेफ और एफिशिएंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ अपने व्हीकल के लिए सेगमेंट में बेस्ट इन क्लास केयर करने वाली सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे मॉनसून सर्विस कैंप को सभी जगुआर और लैंड रोवर व्हीकल ओनर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो उन्हें हर समय कस्टमर्स को अपनी कार समेत मानसून से निपटने के लिए तैयार करेगा और एक अच्छी ओनरशिप का एक्सपीरियंस भी देगा।”

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience