जैगुआर एक्सजे50 लॉन्च, कीमत 1.11 करोड़ रुपए
प्रकाशित: दिसंबर 04, 2018 01:36 pm । dhruv । जगुआर एक्सजे
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
जैगुआर ने एक्सजे50 लक्ज़री सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एक्सजे फ्लैगशिप के 50 वर्ष पूरे होने की ख़ुशी में लॉन्च किया है। यह एक्सजेेएल मॉडल पर बेस्ड स्पेशल एडिशन मॉडल होगा। अतः यह केवल लॉन्ग-व्हीलबेस वर्ज़न में ही उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 1.11 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है। इस लिहाज़ से यह एक्सजेेएल लॉन्ग व्हीलबेस सेडान से 87,000 रुपए महंगी हैं। भारत में इसका मुकाबला ऑडी ए8एल, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज और मर्सिडीज़ बेंज एस-क्लास से होगा।
नई जैगुआर एक्सजे50 में स्टैंडर्ड एक्सजे मॉडल के मुकाबले कई सारे बदलाव किए गए हैं। कार में जैगुआर एक्सजे-ऑटोबायोग्राफी के जैसे फ्रंट और रियर बम्पर मिलते हैं। कार में फ्रंट क्रोम ग्रिल, 10 स्पोक वाले 19 इंच के अलॉय व्हील, फ्रंट फेंडर और बूटलिड पर 'एक्सजे50' बेजिंग मिलती हैं। कार के केबिन को भी अपडेट किया गया है। इस में सॉफ्ट-ग्रेन डायमंड क्विल्टेड सीटें दी गयी है, जिसके हेडरेस्ट और सेंटर आर्मरेस्ट पर भी 'एक्सजे50' बेजिंग मिलेगी। इसके अतिरिक्त कार में इलिमुनेटेड स्कफ प्लेट, ब्राइट मेटल पेडल्स और एनोडिज्ड गियर शिफ्टर भी दिया गया है। अन्य सभी फीचर एक्सजेे सेडान के टॉप-वेरिएंट के समान ही है। यह चार कलर : फ़ूजी व्हाइट, सेंटोरिनी ब्लैक, लोयर ब्लू और रोसेलो रेड में उपलब्ध हैं।
स्टैण्डर्ड एक्सजेे की तरह एक्सजे50 भी इसमें 3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 डीज़ल इंजन दिया गया है। यह इंजन 306 पीएस की पावर और 689 एमएम का टॉर्क जनरेट करता हैं। कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।
यह भी पढें : मर्सिडीज़ बेंज ई-क्लास 220 डी VS ई-क्लास ऑल-टेर्रिन 220 डी, जानें किसकी परफॉरमेंस है बेहतर
- Renew Jaguar XJ Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful