जगुआर का आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस टूर 14 अप्रैल से होगा शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 11, 2018 06:23 pm । ध्रुव अत्री
- Write a कमेंट
अगर आप जगुआर की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। जगुआर कारों की टेस्ट ड्राइव के लिए कंपनी आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस टूर लेकर आई है। यह प्रोग्राम 14-15 अप्रैल को विजयवाड़ा और 21-22 अप्रैल को चेन्नई में आयोजित होगा। यह प्रोग्राम देश के 24 स्थानों में आयोजित किया जाएगा।
आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस के तहत जगुआर की सभी कारें टेस्ट ड्राइव के लिए उपलब्ध रहेंगी, इस लिस्ट में एक्सई, एक्सएफ, एफ-पेस, एक्सजे और एफ-टायप शामिल है। इस प्रोग्राम के तहत आपको जगुआर की कारें स्पेशल तौर से डिजायन किए गए ट्रेक पर चलाने का मौका मिलेगा।
अगर आपके पास पहले से जगुआर की कार है तो भी आर्ट ऑफ परफॉर्मेंस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। यहां आप अपनी रेग्यूलर जगुआर कार के अलावा कंपनी की दूसरी कारों की ड्राइव का मजा ले सकते हैं।
यह भी पढें :