जगुआर एक्सई और एक्सएफ में जुड़ा नया पेट्रोल इंजन
संशोधित: मार्च 29, 2018 12:56 pm | raunak | जगुआर एक्सई 2015-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
जगुआर ने अपनी लोकप्रिय कार एक्सई और एक्सएफ को नए 2.0 लीटर इंजेनियम पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया है। नए इंजन को पुराने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से रीप्लेस किया गया है।
कीमत
एक्सई पेट्रोल | एक्सएफ पेट्रोल | |
प्योर | 35.99 लाख रूपए | --- |
प्रेस्टिज | 39.95 लाख रूपए | 49.80 लाख रूपए |
पोर्टफोलियो | 44.46 लाख रूपए | 58.93 लाख रूपए |
नया 2.0 लीटर इंजेनियम पेट्रोल इंजन, दो पावर ट्यूनिंग के साथ दिया गया है। एक की पावर 200 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। दूसरे की पावर 250 पीएस और टॉर्क 365 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। जगुआर एक्सई के प्योर, प्रेस्टिज और पोर्टफोलियो वेरिएंट में नया पेट्रोल इंजन दिया गया है। एक्सएफ के प्रेस्टिज और पोर्टफोलियो वेरिएंट को नए इंजन से लैस किया गया है।
इससे पहले एक्सएफ में फोर्ड का सिंगल पावर ट्यूनिंग वाला 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा था, जो 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देता था। एक्सई में यह इंजन 200 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देता था।
डीज़ल वेरिएंट के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। डीज़ल वेरिएंट में पहले की तरह 2.0 लीटर का इंजेनियम इंजन लगा है, जो 180 पीएस की पावर और 430 एनएम का टॉर्क देता है।
यह भी पढें : मेड-इन-इंडिया जगुआर एफ-पेस लॉन्च, कीमत 60.02 लाख रूपए
0 out ऑफ 0 found this helpful