• English
  • Login / Register

महिंद्रा ला सकती है एक्सयूवी300 का 7-सीटर वर्जन, जानिए कब होगा लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 24, 2019 07:26 pm । भानु

  • 838 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा अपने पोर्टफालियो कुछ और कारों को शामिल करते हुए लगभग हर सेगमेंट अपनी उपस्थिती दर्ज कराने की योजना बना रही है। कंपनी की इस योजना का पहला परिणाम 7-सीटर एक्सयूवी300 के रूप में देखने को मिल सकता है। यूरोपियन बाज़ार के लिए इसे एस204 कोडनेम दिया गया है और कहा जा रहा है कि भारत में इसके प्रोडक्शन मॉडल को महिंद्रा एक्सयूवी400 के नाम से उतारा जा सकता है।

सैंगयॉन्ग टिवोली पर बेस्ड एक्सयूवी300 को को भी इसकी तरह एस201 कोडनेम दिया गया था। वहीं,टिवोली का एक्सएलवी नाम से एक बड़ा 5-सीटर वर्जन भी उपलब्ध है। इसमें 720 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।  

सैंगयॉन्ग टिवोली एक्सएलवी और महिंद्रा एक्सयूवी300 के साइज़ में इतना है अंतर:

 

सैंगयॉन्ग टिवोली एक्सएलवी

महिंद्रा एक्सयूवी300

लंबाई

4440मिलीमीटर

3995मिलीमीटर

चौड़ाई

1798मिलीमीटर

1821मिलीमीटर

ऊंचाई

1635मिलीमीटर

1627मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600मिलीमीटर

2600मिलीमीटर

महिंद्रा के इंडियन मॉडल लाइनअप में एस204 (एक्सयूवी400), एक्सयूवी300 और एक्सयूवी500 के बीच में आराम से फिट हो सकती है। इसका व्हीलबेस सब-4 मीटर एसयूवी एक्सयूवी300 के समान ही है मगर इसमें लगेज स्पेस का इस्तेमाल दो अतिरिक्त सीटें देकर भी किया जा सकता है। यदि कंपनी एस204 का 5-सीटर वेरिएंट भी लेकर आती है तो ये  फोर्ड-महिंद्रा के बीच हुई पार्टनरशिप के तहत लाई जाने वाली इस एसयूवी भी हो सकती है जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा।

यूरोपियन बाज़ार में एस204 को 2022 तक पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि उसी दौरान ये भारत में भी लॉन्च की जाएगी। कंपनी इसमें पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प दे सकती है। एस204 के यूरोपियन मॉडल में 1.5 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके भारतीय मॉडल (एक्सयूवी400) में कंपनी नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। यही इंजन अगले साल लॉन्च होने वाली महिंद्रा मराज़ों में भी दिया जा सकता है।

एस204 को लॉन्च करने से पहले महिंद्रा, एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को बाजार में उतारेगी। इसके साथ ही 2019 सैंगयॉन्ग  कोरांडो पर बेस्ड न्यू जनरेशन एक्सयूवी500 को भी लॉन्च किया जाएगा। यूरोपियन बाज़ार में पेश किए जाने वाले अन्य मॉडल में स्कॉर्पियो पर बेस्ड पिकअप ट्रक गोवा पिकअप,एक्सयूवी300 1.2 जीडीआई और डब्ल्यू601 स्पोर्टी लुक वाला कॉन्सेप्ट शामिल है।

भारत में एक्सयूवी की प्राइस 8.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.69 लाख रुपये है। यहां इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू,फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और मारुति विटारा ब्रेज़ा से है। ​यदि महिंद्रा एक्सयूवी400 भारत में लॉन्च की जाती है तो ये किया सेल्टोस,हुंडई क्रेटा और निसान किक्स को टक्कर देगी। 

सौजन्य

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience