• English
  • Login / Register

ब्रिटेन में 01 जून को लॉन्च होगी मेड इन इंडिया मारूति सुज़ुकी बलेनो

प्रकाशित: मई 20, 2016 06:21 pm । sumitमारुति बलेनो 2015-2022

  • 14 Views
  • Write a कमेंट

भारत में बनी मारूति सुज़ुकी बलेनो अब ब्रिटेन में अपना सफर शुरू करने वाली है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की इस पॉपुलर कार को एक जून को ब्रिटेन में लॉन्च किया जाना है। यहां बलेनो की कीमत 12.8 लाख से 15.11 लाख रूपए (12,999 से 15,349 पाउंड्स) होगी। भारत में बिकने वाली बलेनो के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर मिलेंगे। मार्च-2016 में बलेनो को जापान में लॉन्च किया गया था।

ब्रिटेन में लॉन्च होने वाली बलेनो को उन्हीं पेट्रोल और डीजल़ इंजन के साथ उतारा जो इसे जापान में दिए गए हैं। जापान में बलेनो के पेट्रोल वर्जन में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन दिया गया है। डीज़ल वेरिएंट में 1.2 लीटर का ड्यूलजेट इंजन और एसएचवीएस हाईब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इनके अलावा स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल, एचआईडी हैडलाइट, 6-एयरबैग, 16 इंच के अलॉय व्हील और रडार ब्रेक सपोर्ट मिलेगा।

बलेनो मारूति की सबसे लोकप्रिय और सफल कार है। बिक्री के अच्छे आंकड़ों के साथ-साथ इसने कंपनी को सफलता की नई ऊंचाईयां भी दी हैं। बलेनो इस समय कंपनी की सबसे ज्यादा निर्यात होने वाली कार भी है।

भारत में पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मारूति बलेनो को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जबकि डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। कंपनी बलेनो के पावरफुल वर्जन बलेनो आरएस को भी लाने वाली है। बलेनो आरएस में 1.0लीटर बूस्टरजेट इंजन मिलेगा, जो 109 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। पावरफुल बलेनो फॉक्सवेगन की पोलो जीटी टीएसआई को कड़ी टक्कर देगी।  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience