• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट मारूति ऑल्टो-800 लॉन्च, मिलेगा पहले से ज्यादा माइलेज़

संशोधित: मई 18, 2016 07:07 pm | cyrus | मारुति ऑल्टो 800 2016-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

मारूति ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो-800 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई कार की कीमत 2.49 लाख से शुरू होकर 3.34 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, दिल्ली) तक जाएगी। नई ऑल्टो-800 पहले के मुकाबले नौ फीसदी ज्यादा माइलेज़ देगी। जल्द इस सेगमेंट में डैटसन रेडी-गो भी आने वाली है। लिहाजा मुकाबले में बने रहने के लिए मारूति को इसे अपडेट करना बेहद जरूरी था।  

ऑल्टो-800 के फेसलिफ्ट वर्जन में वैसे काफी कम बदलाव हुए हैं, लेकिन जो भी बदलाव हुए हैं वो कार को पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। आगे के बंपर और ग्रिल को नया डिजायन दिया गया है। पहले के मुकाबले ग्रिल को थोड़ा पतला रखा गया है। कंपनी के लोगो की पोजिशन को भी बदला गया है। फेसलिफ्ट मॉडल में बंपर पर फॉगलैंप्स सॉकेट भी मिलेगा। पहले किसी भी वेरिएंट में फॉगलैंप्स की सुविधा नहीं दी गई थी। हैडलैंप्स में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। नई ऑल्टो-800 में कलर ऑप्शन को बढ़ाया गया है। इसमें अब ब्लू और ग्रीन शेड का विकल्प भी मिलेगा।  

फेसलिफ्ट ऑल्टो-800 के इंजन में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस वजह से इसमें बेहतर माइलेज़ मिलेगा। नई ऑल्टो-800 का माइलेज़ 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का है। जो पहले के मुकाबले नौ फीसदी ज्यादा है। सीएनजी वर्जन में 33.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज़ मिलेगा, यह पहले की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। ज्यादा माइलेज़ के बावजूद कार का इंजन पहले की तरह 48 पीएस की ताकत और 69 एनएम का टॉर्क देगा।

नई ऑल्टो-800 में रिमोट की-लैस एंट्री, बेस वेरिएंट से ही दोनो साइड विंग मिरर और ज्यादा बेहतर इंटीरियर अपहोल्स्ट्री मिलेगी। ड्राइवर साइड एयरबैग का ऑप्शन भी बेस वेरिएंट से ही मिलेगा।   

फेसलिफ्ट ऑल्टो-800 के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत
एसटीडी 2.49 लाख रूपए
एसटीडी (ओ) 2.55 लाख रूपए
एलएक्स 2.83 लाख रूपए
एलएक्स (ओ) 2.89 लाख रूपए
एलएक्सआई 3.09 लाख रूपए
एलएक्सआई (ओ) 3.15 लाख रूपए
एलएक्सआई सीएनजी 3.70 लाख रूपए
एलएक्सआई सीएनजी (ओ) 3.76 लाख रूपए
वीएक्सआई 3.28 लाख रूपए
वीएक्सआई (ओ) 3.34 लाख रूपए
was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो 800 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience