Login or Register for best CarDekho experience
Login

लैटिन क्रैश टेस्ट में रेनो कैप्चर को मिले 4-स्टार

प्रकाशित: जून 09, 2017 12:49 pm । raunakरेनॉल्ट कैप्चर

लैटिन एनसीएपी क्रैश टेस्ट में इस बार ब्राजील में बिक्री के लिए उपलब्ध रेनो कैप्चर एसयूवी ने अच्छा प्रर्दशन किया, टेस्ट में कैप्चर को व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा के लिए 4-स्टार और चाइल्ड पैसेंजर सुरक्षा के लिए 3-स्टार मिले हैं। रेनो जल्द ही भारत में भी कैप्चर को उतारने वाली है, उम्मीद की जा सकती है कि यहां आने वाला मॉडल भी इतना ही सुरक्षित होगा।

रेनो कैप्चर को ब्राजील के अलावा यूरोप, लैटिन अमेरिका और रूस में भी बेचा जा रहा है। यूरोप में बिकने वाली कैप्चर एसयूवी को रेनो की सिलियो हैचबैक पर तैयार किया गया है, जबकि लैटिन अमेरिका और रशियन मॉडल को डस्टर पर तैयार किया गया है, भारत आने वाली कैप्चर भी इसी प्लेटफार्म पर बनी हो सकती है, यह यूरोप में बिकने वाली एसयूवी से ज्यादा जगहदार होगी।

भारत आने वाली कैप्चर एसयूवी का डिजायन यूरोपियन मॉडल जैसा होगा, संभावना है कि नई डस्टर को भी इसी प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।

बात करें ब्राजीलियन मॉडल की तो इस में चार एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) स्टैंडर्ड दिया गया है, इस वजह से व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा बढ़ जाती है, संभावना है कि भारत आने वाली कैप्चर एसयूवी में भी ऐसे ही सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

कुछ समय पहले ग्लोबल एनसीएपी ने भारत में बिकने वाली डस्टर के कुछ वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया था, इसके आंकड़े चौंकाने वाले थे, दरअसल इस क्रैश टेस्ट में बिना एयरबैग वाली डस्टर को उतारा गया, जिस में इसे सुरक्षा के लिए 0-स्टार रेटिंग मिली थी। इसके बाद ड्राइवर एयरबैग लगी डस्टर का भी क्रैश टेस्ट हुआ था, जिसे 3-स्टार रेटिंग मिली थी।

यह भी पढें : रेनो की नई एसयूवी आई भारत, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में हुई कैद

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

रेनॉल्ट कैप्चर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत