• English
    • Login / Register

    निसान ने किक्स से उठाया पर्दा, देखिये कैसी लगती है यह छोटी एसयूवी

    संशोधित: अप्रैल 26, 2016 06:23 pm | raunak

    • 20 Views
    • Write a कमेंट

    लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार निसान की नई ग्लोबल कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर/एसयूवी के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठ गया है। जी हां, यहां बात हो रही है निसान किक्स की जिसे कंपनी ने सोशल मीडिया पर दिखाया है। अभी तक इसकी कॉन्सेप्ट इमेज़ और झलकियां ही देखने को मिल रही थीं। निसान किक्स का वर्ल्ड डेब्यू ब्राजील से होगा और फिर इसे भारत समेत दूसरे देशों में उतारा जाएगा। यह कार अगले महीने आयोजित होने वाले 2016 रियो ओलंपिक टॉर्च रैली का नेतृत्व भी करेगी।

    कार को जापान में निसान के ग्लोबल डिजायन सेंटर के नेतृत्व में तैयार किया गया है। इसे तैयार करने में निसान डिजायन अमेरिका (एनडीए) - सैन डिएगो और निसान डिजायन अमेरिका - रियो (एनडीए-आर) ने अहम भूमिका निभाई है। निसान किक्स का प्रोडक्शन वर्जन, कॉन्सेप्ट वर्जन जैसा ही है। किक्स का कॉन्सेप्ट साओ पाउलो मोटर शो-2014 में दिखाया गया था।

    प्रोडक्शन वर्जन में हुए बदलाव की बात करें तो यहां एलईडी की जगह ड्यूल बैरल हैलोजन हैडलैंप्स को डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ दिया गया है। फ्रंट में निसान की सिग्नेचर ‘वी’ ग्रिल भी देखने को मिलेगी। आगे और पीछे दोनों तरफ के बम्पर ड्यूल-टोन शेड में दिए गए हैं। कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह प्रोडक्शन वर्जन में भी बॉडी पर क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है।

    कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह ही प्रोडक्शन वर्जन में कंट्रास्ट कलर की फ्लोटिंग रूफ दी गई है। विटारा ब्रेज़ा की तरह यह फीचर किक्स में आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा। उम्मीद है कि भारत आने वाली किक्स में भी यही सब फीचर्स देखने को मिलेंगे।

    इन चीजों के अलावा कंपनी ने किक्स के फीचर्स और इंजन से जुड़ी जानकारी फिलहाल नहीं दी है। निसान की ग्लोबल रेंज में इसे ज्यूक के नीचे पोजिशन किया जाएगा। कार से जुड़ी ज्यादा जानकारियां अगले महीने सामने आ सकती हैं।

    यह भी पढ़ें : ब्राजील से शुरू होगा निसान किक्स का सफर, भारत में भी आनी है यह एसयूवी

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience