कैमरे में कैद हुई ‘जीप 551’ एसयूवी
संशोधित: दिसंबर 11, 2015 06:30 pm | अभिजीत
- 17 Views
- Write a कमेंट
एसयूवी बनाने वाली ‘जीप’ कंपनी की नई दमदार पेशकश की पहली झलक कैमरे में कैद हुई है। ‘जीप’ की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ‘जीप 551’ कोडनेम दिया गया है। इसकी तस्वीर दक्षिणी अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर विमान में लोड किए जाने के दौरान कैप्चर हुईं। माना जा रहा है कि इसे टेस्टिंग के लिए विदेश भेजा गया है। ऐसी भी अटकलें हैं कि यह भारत भी आ सकती है। दरअसल फिएट क्राइस्लर ऑटोमोबाइल्स इंडिया (एफसीए) की योजना रंजनगांव प्लांट में ऐसे ही एक मॉडल का निर्माण करने और उसका निर्यात साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे एशियाई बाजारों में करने की है।
जीप 551’ को लेकर यह बात भी सामने आई है कि इसे रेनेगेड के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। जो अभी अमेरिका सहित कई देशों में उपलब्ध है। कयास लग रहे हैं कि ‘जीप 551’ पेट्रियॉट और कंपस मॉडल की जगह लेगी।
‘जीप 551’ के इंजन की बात करें तो इसमें इनलाइन फोर सिलेण्डर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकते हैं। पेट्रोल वर्जन में टाइगरशार्क इंजन दिया जाएगा जो 164 बीएचपी पावर जनरेट करेगा। जबकि डीज़ल इंजन में 2.0 लीटर मल्टीजेट इंजन मिलेगा, जो 170 बीएचपी पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इन दोनों ही वर्जन में एडवांस 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमीशन के साथ ही स्टैण्डर्ड 4व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जाएगा। यह मॉडल 2016 तक प्रॉडक्शन के लिए तैयार हो सकता है और कंपनी इसे साल की शुरुआत में किसी बड़े ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले भी कर सकती है।
यह भी पढ़ें : भारत आई एसयूवी रेनेगेड, जल्द लॉन्च की उम्मीद