ऐसी है जीप की 551 एसयूवी, तस्वीरें हुई लीक
प्रकाशित: सितंबर 21, 2016 01:30 pm । raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
जीप की नई एसयूवी (कोडनेम 551) की झलकियां कैमरे में कैद हुई है। कंपनी की योजना इसे जल्द ही आयोजित होने वाले साओ पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 के दौरान दुनिया के सामने पेश करने की है। लेकिन आधिकारिक तौर पर सामने आने से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई। कंपनी ने इसे 2016 ला मोटर शो में भी पेश किया था। लॉन्चिंग के बाद इसे जीप की पुरानी कम्पास और पेटरियट के स्थान पर पोजिशन किया जाएगा। अटकलें हैं कि इसे कम्पास नाम दिया जा सकता है। भारत में इसे साल 2017 में उतारने की संभावना है।
भारतीय ऑटो सेक्टर में जीप कंपनी की यह पहली एसयूवी होगी, जिसे भारत में ही तैयार करके बेचा जाएगा। इससे पहले कंपनी यहां ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर अनलिमिटेड भी उतार चुकी है। लेकिन इन्हें भारत में आयात करके बेचा जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि कैमरे में कैद हुई तस्वीर 551 एसयूवी के टॉप वेरिएंट की है। इसे ऑफिशियल फोटोशूट के दौरान कैमरे में कैद किया गया। यह फिएट के स्मॉल वाइड प्लेटफार्म पर बनी है। इसी डिजायन थीम पर जीप की ग्रैंड चेरोकी भी बनी है। इसके आगे की तरफ दमदार हैडलैंप्स और ग्रिल दी गई है। हैडलैंप्स को आकर्षक बनाने के लिए इन पर क्रोम फिनिश दी गई है। साइड में स्कवायर्ड-ऑफ व्हील आर्च और कॉन्ट्रेस्टिंग रूफ दी गई है। पीछे की तरफ ग्रैंड चेरोकी जैसी रेप-राउंड टेललैंप्स दी गई है। संभावना है कि भारत आने वाली 551 एसयूवी में भी ये सभी फीचर मिलेंगे।
सोर्स: ऑटोडॉटकॉमडॉटबीआर