कैमरे में कैद हुई जीप की नई एसयूवी, भारत में भी होनी है लॉन्च
प्रकाशित: मई 12, 2016 05:44 pm । raunak
- 13 Views
- Write a कमेंट
जीप की जल्द आने वाली एसयूवी 551 (कोडनेम) का ट्रेलहॉक वर्जन टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुआ है। जीप की एसयूवी रेंज के ट्रेलहॉक वर्जनों में ज्यादा बेहतर ऑफरोडिंग क्षमता होती है। बंपर पर दिए दो लाल टो हुक इन्हें रेग्युलर एसयूवी रेंज से अलग बनाते हैं। काफी वक्त से जीप की इस एसयूवी की टेस्टिंग चल रही है। इसे रेनेगेड और चेरोकी के बीच में रखा जाएगा। जीप 551 से नवंबर में होने वाले इंटरनेशनल साओ पाउलो मोटर शो में पर्दा हटेगा। सबसे पहले इसे ब्राजील में बनाया जाएगा। फिर चीन और भारत में भी इसका प्रोडक्शन होगा।
इसके अलावा जीप की योजना भारत में रेनेगेड एसयूवी को भी उतारने की है। रेनेगेड कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी जा चुकी है। भारत में जीप 551 को रेनेगेड के ऊपर रखा जाएगा और इसका मुकाबला नई फोर्ड एंडेवर और आने वाली नई टोयोटा फॉर्च्यूनर, मित्सुबिशी की पजेरो स्पोर्ट और फॉक्सवेगन की आने वाली एसयूवी टिग्वॉन से होगा। स्थानीय स्तर पर बनाए जाने की वजह से इसकी कीमत काफी प्रतिस्पर्धी रहने की उम्मीद है।
डिजायन की बात करें तो यह ग्रैंड चैरोकी से मिलती-जुलती होगी। हालांकि इसके हैडलैंप्स और टेललैंप्स का डिजायन थोड़ा अलग हो सकता है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें फिएट का 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन आ सकता है। इस एसयूवी के साल 2017 या 2018 तक लॉन्च होने की उम्मीद है।