Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारतीय बाजार में दूसरी पारी को तैयार है हुंडई ट्यूसॉन

संशोधित: नवंबर 26, 2015 07:28 pm | raunak | हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020

हुंडई की एसयूवी ट्यूसॉन याद तो होगी ही। 2005 में आई कार को कंपनी ने पांच साल पहले बंद कर दिया था। अब पांच साल बाद नए कलेवर और डिजायन के साथ ट्यूसॉन के भारतीय बाजार में एक बार फिर लौटने की अटकलें हैं। हुंडई ने अपनी एसयूवी रेंज का एक कमर्शियल वीडियो जारी कर इस ओर इशारा किया है। इसे अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किया जाएगा।

सेकेंड जनरेशन ट्यूसॉन को हुंडई के फ्ल्यूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। अगर कंपनी ने इसे सही प्राइस टैग यानी कीमत पर लॉन्च किया गया तो नई ट्यूसॉन भी क्रेटा की तरह बाजार में कामयाबी की एक और नई कहानी लिख सकती है। वजह भी साफ हैं, पहला-अपने मुकाबले में आने वाली होंडा सीआरवी और स्कोडा येती के मुकाबले यह ज्यादा आकर्षक दिखती है। दूसरा- हुंडई का बड़ा डीलरशिप नेटवर्क भी मुकाबले में खड़ी कंपनियों के बड़ी चुनौती है। फिलहाल ट्यूसॉन ब्रिटेन और दूसरे विदेशी बाजारों में उपलब्ध है। इसके अलावा पिछले साल कोरिया और यूरोपीय बाजार में लॉन्च की गई एसयूवी सांता-फे के फेसलिफ्ट मॉडल को भी भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस पर से भी कंपनी ऑटो एक्सपो में पर्दा हटाएगी एेसी उम्मीद है।

वीडियो देखें: क्रेटा, टक्सन, सेंटा-फे फेसलिफ्ट व ग्रांड सेंटा-फे

इंजन

ट्यूसॉन के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का सीआरडीआई इंजन दिया जा सकता है जो 136 बीएचपी की पावर और 373 एनएम का टॉर्क देगा। इसके साथ ही 1.6 लीटर का सीआरडीआई इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है जो 128 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा। इसके अलावा ट्यूसॉन पहली गाड़ी होगी जिसमें हुंडई की ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :

हुंडई क्रेटा की सफलता का दौर जारी, अब तक 70,000 से अधिक बिक्री

लाॅस एंजलिस आॅटो शो में दिखी 2017-हुण्डई एलेन्ट्रा

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई ट्यूसॉन 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत