हुण्डई ने i20 N स्पोर्ट को दिखाया
संशोधित: अगस्त 31, 2015 07:13 pm | nabeel | हुंडई एलीट आई20 2017-2020
- 17 Views
- 4 कमेंट्स
- Write a कमेंट
हुण्डई मोटर्स ने अपने i20 के अपग्रेड वर्जन i20N स्पोर्ट को आज शोकेस किया है, साथ ही इस माॅडल को आयोजित होने वाले फ्रैंकफर्ट मोटर शो में भी दिखाने की तैयारी कर रही है। इस अपग्रेड मॉडल में कई बदलावों के साथ इसे स्पोर्टी लुक दिया गया है।
कार के एक्सटीरियर पर नज़र डालें तो यहां कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इसके 17-इंच के नए अलाॅय व्हील, नए फ्रंट व रियर बम्पर, बाॅडी किट, साइड स्कर्ट के अलावा फ्रंट मडगार्ड व बूट पर ‘N’ बेज़ इसे एक फ्रेश लुक देते नज़र आते हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2015- i20N स्पोर्ट में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 113बीएचपी की पावर व 160एनएम की टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियर बाॅक्स दिए गए हैं, जो फ्रंट व्हील पर पावर सप्लाई करते हैं। जबकि, मौजूदा i20 माॅडल सीरीज़ में 1.4-लीटर पेट्रोल मोटर 98.6बीएचपी की पावर व 136एनएम की टाॅर्क जनरेट करती है। इसके अलावा, परफोरमेंस को बढ़ाने के लिए नए वर्जन में स्टील फ्री फ्लो केट बैक एक्जाॅस्ट सिस्टम दिया गया है। सेफ्टी पर खासा ध्यान देते हुए इस नई कार में 4-व्हील इलेक्ट्राॅनिक 4-चैनल एबीएस के साथ ईबीडी तथा फ्रंट व्हील्स में वेंटिलेटेड डिस्क और रियर में सोलिड डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
वैसे तो हुडंई का यह नया अवतार विदेशी आॅटो मार्केट तक ही सीमित रहने की आशंका है लेकिन जिस तरह आने वाले कुछ ही सप्ताह में फिएट अबर्थ व फाॅक्सवेगन अपनी नई हैचबैक कार को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारियां कर रहे हैं, उसे देखते हुए इस माॅडल सीरीज़ के देश में उतारे जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।