इन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है हुंडई वेन्यू
प्रकाशित: मई 22, 2019 05:05 pm । भानु । हुंडई वेन्यू 2019-2022
- 309 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। हुंडई ने कार को ज्यादा आकर्षक दिखाने के लिए इस में सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल, दो भागों में बंटे हैडलैंप, क्रेटा जैसी बॉक्सी शेप और मशीन कट फिनिशिंग अलॉय व्हील दिए हैं।
अगर आप इतने में खुश नहीं है तो कंपनी ने आपके लिए कार में तीन ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी रखा है। हालांकि, ड्यूल-टोन कलर का विकल्प केवल एसएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है। ड्यूल-टोन कलर स्कीम के लिए ग्राहकों को 15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ
- पोलर व्हाइट एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
- लावा ऑरेंज एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
हुंडई वेन्यू के सभी वेरिएंट में 7 मोनोटोन कलर का विकल्प रखा गया है, जो इस प्रकार है:-
- पोलर व्हाइट
- टायफून सिल्वर
- फिएरी रेड
- डीप फॉरेस्ट
- लावा ऑरेंज
- स्टार डस्ट
- डेनिम ब्लू
वेन्यू के रेग्यूलर मॉडल में ऑल ब्लैक थीम केबिन दिया गया है। वहीं, इस गाड़ी के कुछ मॉडल में ड्यूल-टोन इंटीरियर का विकल्प भी दिया गया है। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम इंटीरियर शेड: यह इंटीरियर केवल डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ में आने वाले एसएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है।
- खाकी ड्यूल इंटीरियर: यह इंटीरियर डीप फॉरेस्ट और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर में आने वाले एस वेरिएंट से मिलना शुरू होगी।
हुंडई वेन्यू के मुकाबले में मौजूद अन्य कारों में भी ड्यूल-टोन कलर का विकल्प दिया गया है। इनमें टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा शामिल है। ईकोस्पोर्ट इकलौती कार है जिस में केवल ब्लैक कलर की रूफ दी गई है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 में रूफ के लिए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यहां हमने कीमत के मोर्चे पर वेन्यू की तुलना ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ आने वाली सेगमेंट की दूसरी कारों से की है। इनके बारे में हम यहां जानेंगे:-
हुंडई वेन्यू एसएक्स ड्यूल-टोन |
फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस |
महिंद्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8 (ओ) |
मारुति विटारा ब्रेज़ा जेड-डीआई प्लस |
टाटा नेक्सन एक्स-जेड प्लस |
एसएक्स 1.0-लीटर एमटी: 9.69 लाख रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल: 11.38 लाख रुपये |
1.2-लीटर पेट्रोल: 11.64 लाख रुपये |
9.92 लाख रुपये एमटी (एमटी) |
पेट्रोल एमटी/एएमटी: 9.34 लाख/9.95 लाख रुपये |
एसएक्स 1.4-लीटर डीजल: 9.93 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 11.90 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 12.14 लाख रुपये |
10.42 लाख रुपये (एएमटी) |
डीजल एमटी/ एएमटी:10.20 लाख/ 10.90 लाख रुपये |
यह भी पढें :
- हुंडई वेन्यू लॉन्च, कीमत 6.50 लाख रूपए से शुरू
- हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स, जानिए यहां
हुंडई की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। हुंडई ने कार को ज्यादा आकर्षक दिखाने के लिए इस में सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल, दो भागों में बंटे हैडलैंप, क्रेटा जैसी बॉक्सी शेप और मशीन कट फिनिशिंग अलॉय व्हील दिए हैं।
अगर आप इतने में खुश नहीं है तो कंपनी ने आपके लिए कार में तीन ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी रखा है। हालांकि, ड्यूल-टोन कलर का विकल्प केवल एसएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है। ड्यूल-टोन कलर स्कीम के लिए ग्राहकों को 15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ
- पोलर व्हाइट एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
- लावा ऑरेंज एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
हुंडई वेन्यू के सभी वेरिएंट में 7 मोनोटोन कलर का विकल्प रखा गया है, जो इस प्रकार है:-
- पोलर व्हाइट
- टायफून सिल्वर
- फिएरी रेड
- डीप फॉरेस्ट
- लावा ऑरेंज
- स्टार डस्ट
- डेनिम ब्लू
वेन्यू के रेग्यूलर मॉडल में ऑल ब्लैक थीम केबिन दिया गया है। वहीं, इस गाड़ी के कुछ मॉडल में ड्यूल-टोन इंटीरियर का विकल्प भी दिया गया है। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम इंटीरियर शेड: यह इंटीरियर केवल डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ में आने वाले एसएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है।
- खाकी ड्यूल इंटीरियर: यह इंटीरियर डीप फॉरेस्ट और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर में आने वाले एस वेरिएंट से मिलना शुरू होगी।
हुंडई वेन्यू के मुकाबले में मौजूद अन्य कारों में भी ड्यूल-टोन कलर का विकल्प दिया गया है। इनमें टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा शामिल है। ईकोस्पोर्ट इकलौती कार है जिस में केवल ब्लैक कलर की रूफ दी गई है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 में रूफ के लिए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यहां हमने कीमत के मोर्चे पर वेन्यू की तुलना ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ आने वाली सेगमेंट की दूसरी कारों से की है। इनके बारे में हम यहां जानेंगे:-
हुंडई वेन्यू एसएक्स ड्यूल-टोन |
फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस |
महिंद्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8 (ओ) |
मारुति विटारा ब्रेज़ा जेड-डीआई प्लस |
टाटा नेक्सन एक्स-जेड प्लस |
एसएक्स 1.0-लीटर एमटी: 9.69 लाख रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल: 11.38 लाख रुपये |
1.2-लीटर पेट्रोल: 11.64 लाख रुपये |
9.92 लाख रुपये एमटी (एमटी) |
पेट्रोल एमटी/एएमटी: 9.34 लाख/9.95 लाख रुपये |
एसएक्स 1.4-लीटर डीजल: 9.93 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 11.90 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 12.14 लाख रुपये |
10.42 लाख रुपये (एएमटी) |
डीजल एमटी/ एएमटी:10.20 लाख/ 10.90 लाख रुपये |
यह भी पढें :
- हुंडई वेन्यू लॉन्च, कीमत 6.50 लाख रूपए से शुरू
- हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स, जानिए यहां
हुंडई की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। हुंडई ने कार को ज्यादा आकर्षक दिखाने के लिए इस में सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल, दो भागों में बंटे हैडलैंप, क्रेटा जैसी बॉक्सी शेप और मशीन कट फिनिशिंग अलॉय व्हील दिए हैं।
अगर आप इतने में खुश नहीं है तो कंपनी ने आपके लिए कार में तीन ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी रखा है। हालांकि, ड्यूल-टोन कलर का विकल्प केवल एसएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है। ड्यूल-टोन कलर स्कीम के लिए ग्राहकों को 15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ
- पोलर व्हाइट एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
- लावा ऑरेंज एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
हुंडई वेन्यू के सभी वेरिएंट में 7 मोनोटोन कलर का विकल्प रखा गया है, जो इस प्रकार है:-
- पोलर व्हाइट
- टायफून सिल्वर
- फिएरी रेड
- डीप फॉरेस्ट
- लावा ऑरेंज
- स्टार डस्ट
- डेनिम ब्लू
वेन्यू के रेग्यूलर मॉडल में ऑल ब्लैक थीम केबिन दिया गया है। वहीं, इस गाड़ी के कुछ मॉडल में ड्यूल-टोन इंटीरियर का विकल्प भी दिया गया है। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम इंटीरियर शेड: यह इंटीरियर केवल डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ में आने वाले एसएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है।
- खाकी ड्यूल इंटीरियर: यह इंटीरियर डीप फॉरेस्ट और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर में आने वाले एस वेरिएंट से मिलना शुरू होगी।
हुंडई वेन्यू के मुकाबले में मौजूद अन्य कारों में भी ड्यूल-टोन कलर का विकल्प दिया गया है। इनमें टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा शामिल है। ईकोस्पोर्ट इकलौती कार है जिस में केवल ब्लैक कलर की रूफ दी गई है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 में रूफ के लिए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यहां हमने कीमत के मोर्चे पर वेन्यू की तुलना ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ आने वाली सेगमेंट की दूसरी कारों से की है। इनके बारे में हम यहां जानेंगे:-
हुंडई वेन्यू एसएक्स ड्यूल-टोन |
फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस |
महिंद्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8 (ओ) |
मारुति विटारा ब्रेज़ा जेड-डीआई प्लस |
टाटा नेक्सन एक्स-जेड प्लस |
एसएक्स 1.0-लीटर एमटी: 9.69 लाख रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल: 11.38 लाख रुपये |
1.2-लीटर पेट्रोल: 11.64 लाख रुपये |
9.92 लाख रुपये एमटी (एमटी) |
पेट्रोल एमटी/एएमटी: 9.34 लाख/9.95 लाख रुपये |
एसएक्स 1.4-लीटर डीजल: 9.93 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 11.90 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 12.14 लाख रुपये |
10.42 लाख रुपये (एएमटी) |
डीजल एमटी/ एएमटी:10.20 लाख/ 10.90 लाख रुपये |
यह भी पढें :
- हुंडई वेन्यू लॉन्च, कीमत 6.50 लाख रूपए से शुरू
- हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर्स, जानिए यहां
हुंडई की पहली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू बाजार में आ चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये से लेकर 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। हुंडई ने कार को ज्यादा आकर्षक दिखाने के लिए इस में सिग्नेचर कास्केडिंग ग्रिल, दो भागों में बंटे हैडलैंप, क्रेटा जैसी बॉक्सी शेप और मशीन कट फिनिशिंग अलॉय व्हील दिए हैं।
अगर आप इतने में खुश नहीं है तो कंपनी ने आपके लिए कार में तीन ड्यूल-टोन कलर का विकल्प भी रखा है। हालांकि, ड्यूल-टोन कलर का विकल्प केवल एसएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है। ड्यूल-टोन कलर स्कीम के लिए ग्राहकों को 15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ
- पोलर व्हाइट एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
- लावा ऑरेंज एक्सटीरियर के साथ फैंटम ब्लैक कलर की रूफ
हुंडई वेन्यू के सभी वेरिएंट में 7 मोनोटोन कलर का विकल्प रखा गया है, जो इस प्रकार है:-
- पोलर व्हाइट
- टायफून सिल्वर
- फिएरी रेड
- डीप फॉरेस्ट
- लावा ऑरेंज
- स्टार डस्ट
- डेनिम ब्लू
वेन्यू के रेग्यूलर मॉडल में ऑल ब्लैक थीम केबिन दिया गया है। वहीं, इस गाड़ी के कुछ मॉडल में ड्यूल-टोन इंटीरियर का विकल्प भी दिया गया है। यह कलर कॉम्बिनेशन कुछ इस प्रकार है:-
- डेनिम इंटीरियर शेड: यह इंटीरियर केवल डेनिम ब्लू एक्सटीरियर के साथ पोलर व्हाइट कलर की रूफ में आने वाले एसएक्स वेरिएंट में उपलब्ध है।
- खाकी ड्यूल इंटीरियर: यह इंटीरियर डीप फॉरेस्ट और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर में आने वाले एस वेरिएंट से मिलना शुरू होगी।
हुंडई वेन्यू के मुकाबले में मौजूद अन्य कारों में भी ड्यूल-टोन कलर का विकल्प दिया गया है। इनमें टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा शामिल है। ईकोस्पोर्ट इकलौती कार है जिस में केवल ब्लैक कलर की रूफ दी गई है, जबकि मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और महिन्द्रा एक्सयूवी300 में रूफ के लिए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। यहां हमने कीमत के मोर्चे पर वेन्यू की तुलना ड्यूल-टोन कलर स्कीम के साथ आने वाली सेगमेंट की दूसरी कारों से की है। इनके बारे में हम यहां जानेंगे:-
हुंडई वेन्यू एसएक्स ड्यूल-टोन |
फोर्ड ईकोस्पोर्ट एस |
महिंद्रा एक्सयूवी300 डब्ल्यू8 (ओ) |
मारुति विटारा ब्रेज़ा जेड-डीआई प्लस |
टाटा नेक्सन एक्स-जेड प्लस |
एसएक्स 1.0-लीटर एमटी: 9.69 लाख रुपये |
1.0-लीटर पेट्रोल: 11.38 लाख रुपये |
1.2-लीटर पेट्रोल: 11.64 लाख रुपये |
9.92 लाख रुपये एमटी (एमटी) |
पेट्रोल एमटी/एएमटी: 9.34 लाख/9.95 लाख रुपये |
एसएक्स 1.4-लीटर डीजल: 9.93 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 11.90 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीजल: 12.14 लाख रुपये |
10.42 लाख रुपये (एएमटी) |
डीजल एमटी/ एएमटी:10.20 लाख/ 10.90 लाख रुपये |
यह भी पढें :