• English
  • Login / Register

हुंडई ने इस कार की 118 आवाजों से तैयार किया अनोखा गाना

संशोधित: अप्रैल 06, 2016 05:31 pm | cardekho

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

बदलते दौर में कार कंपनियां अपनी कारों को प्रोमोट करने और खासकर युवा ग्राहकों को इनकी ओर खींचने के लिए नए-नए तरीके आजमा रही हैं। हुंडई ने भी हाल ही में ऐसा ही एक दिलचस्प कदम उठाया है अपनी प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 को सुर्खियों में बनाए रखने के लिए। हुंडई ने एलीट आई-20 की 118 आवाजों से एक खास गाना और उसका वीडियो तैयार किया है। यह अपने आप में दिलचस्प तो है ही, साथ ही प्रोमोशन का एकदम अलग तरीका भी है।

इस म्यूजिक वीडियो को बनाने में हुंडई ने म्यूजिक कंपोज़र क्लिंटन सिरेज़ो और मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह के हुनर का इस्तेमाल किया है। एलीट आई-20 से ली गईं 118 आवाजों में वाइपर, हैंडब्रेक, टर्न इंडिकेटर ऑन/ऑफ, सीट बेल्ट वार्निंग, दरवाजों-खिड़कियों के खुलने/बंद होने और इंजन का साउंड शामिल है।

देखेः ड्राइव में जुनून का म्यूजिक वीडियो

इस वीडियो की रिलीज़ पर कमेंट करते हुए हुंडई मोटर्स इंडिया के एमडी और सीईओ वाईके कू ने कहा कि 'हुंडई इंडिया युवाओं पर फोकस करने वाला ब्रांड है। एलीट आई-20 हमारा एक युवा और प्रीमियम प्रोडक्ट है। लिहाजा इसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए हमने मॉर्डन तरीका चुना है। यह कार भारतीय युवाओं के जोश और विचारधारा को बखूबी खुद में समाए हुए है। हमारा मानना है कि कला, संस्कृति और संगीत दुनिया में हर वर्ग को जोड़ते हैं और इनकी एक ही भाषा है। यह हर उम्र और परिवेश के लोगों को प्रभावित और प्रेरित करते हैं।

ऐसे ही कारें भी कला और टेक्नोलॉज़ी का एक मिला-जुला रूप होती हैं। इनको बनाना, किसी उम्दा संगीत को बनाने जैसा ही है। हमें एलीट आई-20 के लिए भारत के यूथ आइकॉन अरिजीत सिंह और क्लिंटन सिरेज़ो के साथ जुड़कर काफी खुशी हुई है।' भारत की सबसे पसंदीदा प्रीमियम हैचबैक के लिए बने इस अनोखे म्यूजिक वीडियो को हुंडई इंडिया के यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हुंडई लाएगी क्रेटा पेट्रोल और आई-20 के ऑटोमैटिक वेरिएंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience