Login or Register for best CarDekho experience
Login

इन अपडेट्स के साथ भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होगी हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट

प्रकाशित: जुलाई 03, 2020 06:09 pm । भानुहुंडई ट्यूसॉन 2020-2022

  • इस एसयूवी के फ्रंट और रियर में हुए है कुछ बदलाव
  • मिलेगा बीएस6 2.0 लीटर पेट्रोल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस डीजल इंजन का ऑप्शन
  • नए अलॉय व्हील और रेन सेंसिंग वायपर्स जैसे फीचर्स किए गए हैं शामिल

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने ऑटो एक्सपो 2020 में ट्यूसॉन के फेसलिफ्ट मॉडल (Tucson Facelift) को शोकेस किया था। इस एसयूवी के अपडेटेड मॉडल में कुछ छोटे-मोटे बदलावों के साथ नए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस डीजल वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को 14 जुलाई के दिन लॉन्च कर दिया जाएगा।

नई हुंडई ट्यूसॉन 2020 (New Hyundai Tucson 2020) में 2.0 लीटर पेटरोल और डीजल इंजन का ऑपशन मिलेगा। जहां पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा तो वहीं वहीं डीजल इंजन के साथ इस बार 6-स्पीड ऑटोमैटिक ​की बजाए नया 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसके पेट्रोल इंजन का आउटपुट 152 पीएस हो सकता है तो वहीं डीजल इंजन 185 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकता है।

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू में मिलेगा बिना क्लच पैडल वाला नया मैनुअल ट्रांसमिशन

ट्यूसॉन फेसलिफ्ट में हुंडई की कास्काडिंग ग्रिल का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलेगा जिसका साइज पहले से अब थोड़ा बड़ा हो गया है। दूसरे अपडेट्स में नए अलॉय व्हील (18 इंच तक) एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप के साथ फुल एलईडी हेडलैंप, टेललैंप में एलईडी एलिमेंट्स और रेन सेंसिंग वायपर्स शामिल हैं। हुंडई ने इसके पिछले हिस्से में लाइसेंस प्लेट की हाउसिंग और नई डिजाइन का बंपर देकर मामूली बदलाव किए हैं।

यह भी पढ़ें: बीएस6 हुंडई एलांट्रा डीजल लॉन्च, कीमत 18.70 लाख रुपये से शुरू

हुंडई ट्यूसॉन 2020 (Hyundai Tucson 2020) में नया इंस्टरुमेंट क्लस्टर और फ्री फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देकर डैशबोर्ड के लेआउट को भी नया डिजाइन दिया गया है। इस फेसलिफ्ट अपडेट के बाद हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson) भी कंपनी की लेटेस्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस हो जाएगी जिसमें रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और केबिन प्री कूल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें पहले की ही तरह वायरलैस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

बीएस4 हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson BS4) के कंपेरिजन में बीएस6 ट्यूसॉन (Tucson BS6) की कीमत ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस (Hyundai Tucson Price) 18.76 लाख रुपये से लेकर 26.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला स्कोडा कारॉक,जीप कंपास,होंडा सीआर-वी से होगा वहीं ये अपकमिंग 2021 फोक्सवैगन टिग्वान और सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस को भी टक्कर देती नजर आएगी।

यह भी पढ़ें:फोक्सवैगन टिग्वान फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4433 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई ट्यूसॉन 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

G
ghanshyam savani
Jul 4, 2020, 9:00:04 AM

Car is good but there are many problems when you got accident. I found always spares related problems

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत