Login or Register for best CarDekho experience
Login

कंफर्म: हुंडई अल्काजार नाम से आएगी 7 सीटर क्रेटा, जल्द उठेगा इस कार से पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 24, 2021 04:42 pm । सोनूहुंडई अल्कजार

  • भारत में इसे 2021 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।
  • यह क्रेटा से थोड़ी लंबी होगी और इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलेंगे।
  • यह हुंडई क्रेटा से एक लाख रुपये तक महंगी हो सकती है।
  • सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा।

हुंडई मोटर्स इन दिनों क्रेटा एसयूवी पर बेस्ड 7 सीटर कार पर काम कर रही है। कंपनी ने कहा है कि इसे हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) नाम से पेश किया जाएगा। भारत में इसे 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

यह क्रेटा एसयूवी पर बेस्ड होगी। हुंडई अल्काजार में थ्री-रो सीटिंग स्पेस मिलेगा और यह क्रेटा से ज्यादा लंबी व ज्यादा ऊंची हो सकती है। इसका व्हीलबेस रेगुलर क्रेटा के बराबर हो सकता है। कुछ समय पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिनके अनुसार इस अपकमिंग एसयूवी कार में नई ग्रिल और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसके पीछे वाले हिस्से का डिजाइन नया होगा और यहां रैप-अराउंड एलईडी टेललैंप मिलेंगे।

इसके इंटीरियर का लेआउट करीब-करीब क्रेटा जैसा ही होगा। बदलाव के तौर पर इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री, नई इंटीरियर थीम और थर्ड रो जैसे अपडेट मिलेंगे। इसमें रेगुलर मॉडल की तरह पैनोरमिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए जाएंगे। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसमें पावर टेलगेट दिया जा सकता है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एबीएस, पार्किग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ईएससी जैसे फीचर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : पावर और माइलेज करते हैं पसंद तो 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 13 टर्बो पेट्रोल कारों पर डालिए एक नजर

हुंडई क्रेटा में तीन इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल का ऑप्शन दिया गया है। सभी इंजन के साथ इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। अल्काजर में टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। क्रेटा में डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं।

हुंडई अल्काजार की प्राइस क्रेटा से करीब एक लाख रुपये ज्यादा होगी। हुंडई क्रेटा की कीमत 9.99 लाख से 17.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से होगा।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3972 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

N
nileshkumar
Mar 1, 2021, 10:46:39 PM

I am interested this car what time lunching sir

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई अल्कजार

पेट्रोल18.8 किमी/लीटर
डीजल24.5 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत