• English
  • Login / Register

ये कारें खरीदनी हैं तो कर लें थोड़ा सा इंतजार, हुंडई ला रही है स्पेशल एडिशन

संशोधित: अप्रैल 11, 2016 01:29 pm | sumit | हुंडई ग्रैंड आई10

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई को भारतीय कार बाज़ार में आए 20 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके का जश्न मनाने के लिए कंपनी अप्रैल और मई में दो खास पेशकश करने जा रही है। यह खास पेशकश दरअसल कॉम्पैक्ट सेडान एक्सेंट और हैचबैक ग्रैंड आई-10 के स्पेशल एडिशन होंगे। एक्सेंट का स्पेशल एडिशन अप्रैल में ही आएगा और ग्रैंड आई-10 का स्पेशल एडिशन मई में लॉन्च होगा। इन्हें काफी प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा जाएगा।

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वाई.के. कू ने यह जानकारी दी। कू के मुताबिक 'साल 2016 हमारे लिए काफी खास है। 20 साल की सफलता का जश्न मनाने के लिए हम एक्सेंट और ग्रैंड आई-10 के स्पेशल एडिशन ला रहे हैं। इनमें नए फीचर्स और नया स्टाइल देखने को मिलेगा।' वहीं नए प्रोडक्ट उतारने के सवाल पर कू ने कहा कि 'कंपनी योजना इस साल एलांट्रा के फेसलिफ्ट वर्जन को उतारने की है।'


दोनों कारों के स्पेशल एडिशनों की बात करें तो बाहर के मुकाबले केबिन में ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें स्पोर्ट्स पैडल और खास फ्लोर मैट शामिल हो सकती हैं। इनके अलावा स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रिवर्स सेंसर और रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स भी जुड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि दोनों कारों के टॉप वेरिएंट के बेस पर स्पेशल एडिशन तैयार किए जाएंगे।

 दोनों ही कारों के इंजन और गियर ट्रांसमिशन में बदलाव होने की उम्मीद कम ही है। इनमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.1 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन की ताकत 82 बीएचपी और टॉर्क 112 एनएम है, वहीं डीज़ल इंजन की ताकत 71 बीएचपी और टॉर्क 160 एनएम की है।  गियर ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हुंडई लाएगी क्रेटा पेट्रोल और आई-20 के ऑटोमैटिक वेरिएंट

सोर्सः द हिंदू

was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience