हुंडई वेन्यू एन लाइन का टीज़र हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 24, 2022 07:34 pm । स्तुति । हुंडई वेन्यू एन लाइन
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- वेन्यू हुंडई की दूसरी कार होगी जिसका एन लाइन वर्जन भारत में उतारा जाएगा।
- यह गाड़ी दो वेरिएंट एन6 और एन8 में पेश की जा सकती है।
- नए टीज़र में वेन्यू एन लाइन को ब्लू शेड में देखा गया है।
- इसके एक्सटीरियर अपडेट्स में नया बंपर और अपडेटेड अलॉय व्हील डिज़ाइन शामिल है।
- इसके केबिन में 8-इंच टचस्क्रीन, डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले और रेड हाइलाइट्स मिलेंगे।
- इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस) के साथ डीसीटी और आइएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।
हुंडई ने वेन्यू एन लाइन का पहला टीज़र जारी किया है। यह हुंडई की सब-4 मीटर एसयूवी कार वेन्यू का स्पोर्टी वर्जन है जिसे भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। यह गाड़ी दो वेरिएंट एन6 और एन8 में पेश की जा सकती है। वेन्यू हुंडई की दूसरी कार होगी जिसका एन लाइन वर्जन भारत में उतारा जाएगा।
नए टीज़र वीडियो में वेन्यू एन लाइन में दी गई क्रोम-स्टडेड फ्रंट ग्रिल की झलक देखने को मिली है। इस वीडियो में नई फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रेड एक्सेंट के साथ साइड स्कर्ट और अपडेटेड अलॉय व्हील्स देखने को मिले हैं जिनकी स्टाइल आई20 एन लाइन की तरह रखी गई है। यह एसयूवी कार हुंडई के दूसरे एन लाइन मॉडल्स की तरह ही ब्लू कलर शेड में नज़र आई है।
जारी हुई नई तस्वीरों में वेन्यू एन लाइन के केबिन का लुक भी देखने को मिला है। इसके इंटीरियर में डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले (रेगुलर वेन्यू के जैसा), 8-इंच टचस्क्रीन, एसी वेंट्स और अपहोल्स्ट्री पर रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं। अनुमान है कि वेन्यू एन लाइन में ऑटो एसी, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और छह एयरबैग्स जैसे कम्फर्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं।
वेन्यू एन लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस और 172 एनएम) दिया जा सकता है जिसके साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक और 6-स्पीड आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
कॉस्मेटिक अपडेट के अलावा कंपनी वेन्यू के स्पोर्टी वर्जन में मजबूत सस्पेंशन सेटअप, स्पोर्टी एग्ज़हॉस्ट नोट और रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले बेहतर ड्राइविंग परफॉर्मेंस के लिए नया स्टीयरिंग दे सकती है।
भारत में वेन्यू एन लाइन की प्राइस 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली किआ सोनेट एक्स लाइन और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी300 स्पोर्टज़ से हो सकता है, वहीं रेगुलर वेन्यू कार का कंपेरिजन मारुति ब्रेज़ा, रेनो काइगर और टाटा नेक्सन जैसी सब-4 मीटर एसयूवी से है।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस