Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई जुलाई 2019 ऑफर: ग्रैंड आई 10 खरीदने पर करें 1 लाख रुपये तक की बचत

संशोधित: जुलाई 15, 2019 09:09 am | भानु

यदि आप जुलाई के महीने में छोटी एसयूवी को छोड़कर हुंडई की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। इस महीने कंपनी अपनी वेन्यू, क्रेटा और कोना इलेक्ट्रिक कार को छोड़कर लाइनअप में मौजूद सभी कारों पर काफी सारे फायदे और कैश डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। ऑफर केवल 31 जुलाई 2019 तक मान्य होंगे। हुंडई के कौनसे मॉडल को खरीदने पर आपको होगा कितना लाभ ये जानिए यहां:

मॉडल

कैश डिस्काउंट

एक्सचेंज बोनस

अन्य फायदे

सैंट्रो

15,000 रुपये

20,000 रुपये

5,000 रुपये

ग्रैंड आई10

60,000 रुपये

30,000 रुपये

5,000 रुपये

एक्सेंट

60,000 रुपये

30,000 रुपये

5,000 रुपये

एलीट आई20

20,000 रुपये

5,000 रुपये

आई20 एक्टिव

20,000 रुपये

5,000 रुपये

वरना

30,000 रुपये

10,000 रुपये

एलांट्रा

1.25 लाख रुपये

75,000 रुपये

ट्यूसॉन

25,000 रुपये

75,000 रुपये

निष्कर्ष

हुंडई सैंट्रो: इस एंट्री लेवल हैचबैक पर कंपनी कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के साथ 35,000 रुपये तक के अन्य लाभों की पेशकश कर रही है। इसके अलावा पीओई के ग्राहकों को 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है।

हुंडई ग्रैंड आई10: हुंडई अगस्त 2019 तक नेक्स्ट जनरेशन ग्रैंड आई 10 को लॉन्च करेगी। फिलहाल इसके मौजूदा मॉडल के साथ ग्राहकों को 90,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। पीओआई कस्टमर के लिए कंपनी 5000 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ भी दे रही है।

हुंडई एक्सेंट: इस सब कॉम्पैक्ट सेडान के साथ कंपनी 95000 रुपये तक के लाभ की पेशकश कर रही है। वर्तमान में हुंडई एक्सेंट की कीमत 5.73 लाख रुपये से लेकर 8.73 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है।

हुंडई एलीट आई20 और आई20 एक्टिव: इस प्रीमियम हैचबैक और इसके क्रॉसओवर वर्जन के साथ कंपनी कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है। इस कार के साथ कंपनी केवल 25000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इसमें से 5000 रुपये तक का लाभ केवल पीओआई कस्टमर के लिए है।

हुंडई वरना: इस कॉम्पैक्ट सेडान पर भी ग्राहकों को कई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। हालांकि, इसके साथ कंपनी 30,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है। इसके साथ ही पीओआई कस्टमर को 10,000 रुपये तक के अतिरिक्त फायदे दिए जाएंगे।

हुंडई एलांट्रा: कंपनी अपनी इस मिडसाइज सेडान पर काफी अच्छे डिस्काउंट दे रही है। वर्तमान में इसकी कीमत 13.82 लाख रुपये से लेकर 20.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में इस गाड़ी पर ग्राहक दो लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

हुंडई ट्यूसॉन: इस कार पर ग्राहकों को 1 लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: देश के किन शहरों में मिलेगी हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 415 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत